Move to Jagran APP

राजद के नरकटियागंज विधायक शमीम ने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया, बीजेपी ने चुनाव आयाेग से की शिकायत

भाजपा ने राजद विधायक शमीम की सदस्‍यता रद करने की मांग की। कहा- राजद ने अपनी वेबसाइट पर उनकी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकरी दी है मगर उन्‍होंने चुनावी हलफनाम में यह जानकारी छुपाई। प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने सुबह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की शाम में चुनाव आयोग से शिकायत ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 04:13 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 09:27 PM (IST)
राजद के नरकटियागंज विधायक शमीम ने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया, बीजेपी ने चुनाव आयाेग से की शिकायत
भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल मीडिया से बात करते हुए, जागरण फोटो।

पटना, राज्य ब्यूरो।  भाजपा ने नरकटिया से राजद विधायक शमीम अहमद की विधानसभा सदस्यता रद कराने के लिए मंगलवार (22 दिसंबर)  को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। 17वीं विधानसभा चुनाव में मोतिहारी जिले के नरकटिया से विधायक चुने गए शमीम पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी शपथ पत्र में आयोग को गलत जानकारी दी। राजद विधायक ने अपने उपर मुकदमों से संबंधित सूचना छिपाया है। वहीं, राजद की वेबसाइट पर विधायक के खिलाफ दो मामले दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक की गई है।

loksabha election banner

मुख्य चुनाव अधिकारी को दिए सबूत

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपे आरोप पत्र में शमीम के खिलाफ तमाम बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया है। आयोग को शपथ पत्र में झूठी सूचना देने के आरोप में सदस्यता रद करने की मांग की है। शमीम के खिलाफ तमाम सुबूत भी मुख्य चुनाव अधिकारी को दिए हैं।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, चुनाव आयोग सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमण और वरिष्ठ अधिवक्ता एसडी संजय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग का ध्यान चुनावी शपथ पत्र पर सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की ओर भी आकृष्ट किया। सर्वोच्च न्यायालय का अवमानना करने के साथ सामाचार पत्र और इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया में विज्ञापन नहीं देने आरोप लगाया है। शमीम पर रक्सौल थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।

सुबह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शाम तक शिकायत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP State President Dr. Sanjay Jaiswal)  ने आज मंगलवार  सुबह भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में को राजद (RJD)  के नरकटियागंज से विधायक शमीम (MLA from Narkatiaganj Shamim)  पर चुनावी घोषणा में अपना आपराधिक रिकॉर्ड (criminal recorod) छुपाने का आरोप लगाया था।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने उनके आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा की है, पर वह छिपा रहे हैं। राजद का चाल चरित्र कभी नहीं छिप सकता,भले ही कितनी भी कोशिश कर लें।

कोर्ट की भी अवमानना की

डॉ जायसवाल भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से गाइडलाइन भी जारी है। राजद विधायक ने इस सूचना को छिपाकर कोर्ट का भी अवमानना (Contempt of Court) किया है। डॉ जायसवाल ने वर्तमान विधायक की सदस्यता रद करने की मांग की है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय से कार्रवाई करने की भी मांग की है।

25 दिसंबर को पीएम मोदी का लाइव संबोधन दिखाया जाएगा

प्रेस कांफ्रेंस में डॉ जायसवाल ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोपहर 12 बजे से होने वाले संबोधन को बिहार भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में लाइव दिखाया जाएगा।  उन्होंने बताया उक्त कार्यक्रम के साथ बिहार भाजपा ने तय किया है कि राज्‍य के सभी 534 प्रखंड में सुशासन दिवस को किसान चौपाल सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

बिहार के किसानों के समर्थन का दावा

अब तक चल रहे किसान चौपाल सम्मेलनों पर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में अब तक 93 विधानसभाओं में रैली कर चुकी है। बिहार के किसानों ने इस सुधारों के प्रति अभूतपूर्व समर्थन दिखाया है और विभिन्न सम्मेलनों को मिलाकर करीब 2.5 लाख किसान समर्थन के लिए आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.