Move to Jagran APP

पूर्व विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, मॉब लिंचिंग पर भी तेजस्वी का हमला

जदयू के पूर्व विधायक फायरिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजद जहां नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया है। वहीं जदयू भी पलटवार से पीछे नहीं है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 04:48 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:24 AM (IST)
पूर्व विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, मॉब लिंचिंग पर भी तेजस्वी का हमला
पूर्व विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, मॉब लिंचिंग पर भी तेजस्वी का हमला

पटना [जेएनएन]। जदयू के पूर्व विधायक फायरिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस गिरफ्तारी के बाद राजद जहां नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया है। वहीं जदयू भी पलटवार करने से पीछे नहीं है। बता दें कि मुजफ्फरपुर स्थित साहेबगंज के पूर्व जदयू विधायक राजू सिंह को बीती शाम गोररखपुर से एसटीएफ के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद बुधवार को उसे अपने साथ दिल्ली ले गई। उधर तेजस्‍वी ने नालंदा में मॉब लिंचिंग में दो लोगों की हत्‍या पर भी हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि महज 24 घंटे में भीड़ ने तीन लोगों की हत्‍या कर दी, जबकि अन्‍य कारणों से भी चार लोगों की हत्‍या बदमाशों ने की। बिहार में क्राइम कंट्रोल से बाहर हो गया है।  

loksabha election banner

उधर उन्होंने पूर्व जदयू विधायक राजू सिंह की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा है- 'नीतीश कुमार के लाड़ले दबंग जेडीयू नेता व पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नए साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की। जदयू गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली है, क्योंकि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सजायाफ्ता हैं।'

वहीं जदयू ने भी इसे लेकर राजद पर जोरदार पलटवार किया है तथा राजू सिंह के जदयू में होने से इनकार किया है। इतना ही नहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी को भी घसीटा है। उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है- 'तेजस्वी जी, कब तक झूठ और फरेब का सहारा लेकर राजनीति करेंगे? जो व्यक्ति जदयू में है ही नहीं उसके अपराध का बेसुरा राग क्यों अलाप रहे हैं? रयुमर मास्टर बनने से जनता आपको गले लगाने वाली नहीं है।' 

जदयू नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है- 'तेजस्वी यादव जी, वैसे दिल्ली में नए साल के जश्न पर से आपका ध्यान हटता नहीं है। आपको तो यह भी याद होना चाहिए कि उसी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाते हुए आप पर किस तरह के आरोप लगे थे। आपके साथ रहे एक सुरक्षाकर्मी का हथियार भी गायब हो गया था।' उन्होंने तीसरे में ट्वीट में लिखा- 'नए साल का जश्न मनाते हुए कौन दिल्ली की सड़क पर बहक गया था? किसके ऊपर महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था? यह सब याद है आपको?' और चौथे ट्वीट में लिखा- 'वैसे तेजस्वी यादव जी, जदयू पर आरोप लगाने से पहले अपने सहयोगी मांझी जी से पूछ लीजिये कि आखिर दिल्ली में गोलीबारी करने वाले पूर्व विधायक उनकी पार्टी से क्या संबंध रखते हैं?' 

बता दें कि साहेबगंज के पूर्व जदयू विधायक राजू सिंह को बीती शाम यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। वे दिल्ली में अपने फार्म हाउस पर न्यू ईयर पार्टी में फायरिंग कर दी। इसमें उनके ही साथी की पत्नी अर्चना कुमारी को गोली लग गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.