बिहार के 90 डिग्री कॉलेजों के 2.54 लाख विद्यार्थियों का फंसा रिजल्ट, बिना मान्यता एडमिशन लेकर कराई गई परीक्षा

Bihar News मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग भी चौंक गया है। बिना मान्यता वाले कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी गई है और छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए परीक्षाफल किस आधार पर जारी किया जाए इसपर कानूनी सलाह विधि विशेषज्ञों से मांगी गई है।