Move to Jagran APP

Corona Virus मरीजों के लिए राहत भरी खबर, PMCH में एक दिन में हो सकेगी 100 नमूनों की जांच

पीएमसीएच में अब हर दिन 90 से सौ कोरोना आशांकित मरीजों के नमूनों की जांच की जा सकेगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 11:39 AM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 11:39 AM (IST)
Corona Virus मरीजों के लिए राहत भरी खबर, PMCH में एक दिन में हो सकेगी 100 नमूनों की जांच
Corona Virus मरीजों के लिए राहत भरी खबर, PMCH में एक दिन में हो सकेगी 100 नमूनों की जांच

पटना, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के आशंकितों की जांच का बोझ बढ़ने के साथ पीएमसीएच से राहत की खबर है। गुरुवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पहला सैंपल लेकर ट्रायल किया गया। पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने बताया कि जिस नमूने की जांच की गई है उसकी रिपोर्ट पुष्टि के लिए आरएमआरआइ और नेशनल वायरोलॉजी लैब पुणो भेजी जाएगी। यदि कोई भिन्नता आती है तो इंजीनियर मशीन का कैलिब्रेशन दोबारा सेट करेंगे। अधिकतम शुक्रवार से शनिवार तक यहां कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद हर दिन यहां 90 से सौ जांच की जाएंगी।

loksabha election banner

 

डीएमसीएच दरभंगा में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू

डीएमसीएच को कोरोना संदिग्धों की जांच करने की क्लीन चिट मिल गई। गुरुवार को पुणो के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के इनफ्लुएंजा टीम लीडर डॉ. वर्षा पोतदार ने प्राचार्य डॉ. एचएन झा को यह सूचना दी है। इसके बाद चार संदिग्धों के स्वाब के नमूने लिए गए।

कोरोना अस्पताल में सात पॉजिटिव मरीज व 48 संदिग्ध भर्ती

कोरोना अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गुरुवार तक 257 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से जांच उपरांत 198 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इधर, पीएमसीएच में गुरुवार को तीन कोरोना आशंकितों को भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आशंकितों की संख्या 32 हो गई है। अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने बताया कि 17 आशंकितों को कॉटेज वार्ड और 15 को नेत्र रोग विभाग में रखा गया है। आइजीआइएमएस में गुरुवार को 79 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। इसमें तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बाबत नोडल अधिकारी डॉ. एसके शाही ने बताया कि शुक्रवार को 79 कोरोना मरीजों का सैंपल गोपालगंज व सिवान से आया था। वहीं एम्स पटना में बुधवार को 36 मरीजों की फ्लू स्क्रीनिंग की गई। इसमें एक आशंकित को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

जिलेवार कोरोना के संदेह में ऑब्जर्वेशन में लिए गए लोग

सिवान - 3105

गोपालगंज - 510

पटना - 158

गया - 135

भागलपुर - 136

भोजपुर - 81

मुजफ्फरपुर - 173

समस्तीपुर - 105

सारण - 425

नालंदा - 206

पू. चंपारण - 213

प. चंपारण - 99

किशनगंज - 173

मधुबनी - 109

रोहतास - 13

दरभंगा - 345

औरंगाबाद - 55

जहानाबाद - 22

कैमूर - 13

सीतामढ़ी  -  7

अररिया  - 2

सुपौल  - 7

मधेपुरा  - 9

वैशाली - 6

बांका  - 4

सहरसा  - 20

शिवहर  - 7

मुंगेर  - 18

लखीसराय - 13

बेगूसराय - 7

नवादा  - 43

कटिहार  - 3

पूर्मिया  - 6

बक्सर  - 5

अरवल  - 1

जमुई  - 1

खगड़िया  -  37


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.