Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राबड़ी के भाई की बगावत, साधु बोले- लालू की बेटियों की खोलूंगा पोल, जगदानंद को बताया यूपी का अमर सिंह

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 09:02 AM (IST)

    पूर्व सांसद साधु ने कहा कि दूसरे धर्म में शादी करने के बाद अब तेजस्वी बिहार के सीएम बनने का सपना देखना छोड़ दें। पटना आने पर उनका जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साधु ने कहा कि मैं सब जानता हूं सारी भांजियों की पोल खोल दूंगा।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, साधु यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।

    जागरण टीम, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को रचेल के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। हरियाणा की रहने वाली रचेल का परिवार दिल्ली में रहता है। तेजस्वी यादव के साथ वह दिल्ली के आरके पुरम स्थित डीपीएस में पढ़ती थीं। विवाह समारोह में परिवार के सदस्यों को ही निमंत्रण दिया गया था। लालू के बेटे की शादी के 24 घंटे बीतने से पहले ही मामा साधु यादव बगावत पर उतर आए। मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी के भाई व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद साधु ने कहा कि दूसरे धर्म में शादी करने के बाद अब तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ दें। पटना आने पर उनका जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। लालू की एक-एक बेटियों का नाम लेते हुए साधु ने कहा कि मैं सब जानता हूं, सारी भांजियों की पोल खोल दूंगा। इस दौरान उन्होंने बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह को यूपी का अमर सिंह बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कंडोम के उपयोग को लेकर बिहार के इस जिले ने बनाया अनोखा रिकार्ड, आप भी चौंक जाएंगे

    साधु ने तेजस्वी से पूछा कि क्या यादव समाज में लड़कियों की कमी थी जो ईसाई से उन्हें शादी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो बरसों तक यादवों की जरिए ही सत्ता में बने रहे, अब किस हक से तेजस्वी वोट मांगेंगे? साधु ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अब बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह अब क्रिश्चियन हो गए हैं। शादी के बाद दिल्ली से बिहार आने पर मुलाकात करने से जुड़े सवाल पर साधु ने कहा कि तेजस्वी जब पटना आएंगे तो उनका जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साधु इतने में ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि लालू दूसरों को भकचोन्हर कहते हैं, असली भकचोन्हर तो उनका बेटा तेजस्वी है। साधु ने लालू-राबड़ी की बेटियों का नाम लेते हुए कहा कि किसने क्या-क्या किया है मैं सब जानता हूं। एक-एक करके सबकी पोल खोल दूंगा। साधु ने जगदानंद सिंह को भी आड़े हाथ लिया। कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे अमर सिंह ने मुलायम सिंह को बर्बाद कर दिया वैसे ही जगदानंद सिंह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राजद को सींचा है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो आरजेडी में ताला लगा देंगे।