Move to Jagran APP

रणजी ट्रॉफीः बाबुल के शतक और राठौर की शानदार पारी से गोवा के खिलाफ बिहार मजबूत

रणजी ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में टॉस हारकर बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। शुरुआती विकेट गंवा कर टीम की स्थिति मजबूत हो गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 09:55 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 02:55 PM (IST)
रणजी ट्रॉफीः बाबुल के शतक और राठौर की शानदार पारी से गोवा के खिलाफ बिहार मजबूत
रणजी ट्रॉफीः बाबुल के शतक और राठौर की शानदार पारी से गोवा के खिलाफ बिहार मजबूत

पटना, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में पहले पुडुचेरी से हार और फिर मजबूत चंडीगढ़ को ड्रॉ पर रोकने के बाद बिहार की टीम बुधवार से मनोबल के साथ गोवा के खिलाफ दो-दो हाथ करने उतरी। पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। बिहार ने मात्र 44 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद बाबुल और राठौर ने टीम को संभाल लिया।

loksabha election banner

बिहार का स्कोर 67 ओवर में 210 रन पर चार विकेट हो गया है।

बाबुल ने खेली शानदार पारी

बाबुल कुमार 107 औऱ उहमत उल्लाह 0 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। राठौर 69, कुमार निशांत 0 और कुमार मृदुल 3, और इंद्रजीत 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गोवा की ओर से लक्षय गर्ग, हेरंभ परब, फेलिक्स अलेमाओ को एक-एक सफलता मिली है। इसके पहले मंगलवार को दोनो टीमों ने मोइनुलहक स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया।

मैच आफिसियल ने कसी कमर

इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआइ के मैच आफिसियल ने कमर कस ली है। मैच रेफरी बाल्मिक बुच, अंपायर पी जयपाल, नंदा कुमार, ऑनलाइन स्कोरर परमवीर सिंह, मैनुअल स्कोरर उत्पल कांत (बिहार), वीडियो एनालिस्ट सीनियर अमित कुमार, जूनियर वीडियो एनालिस्ट मृत्युंजय शर्मा (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीसीए की ओर से एसीएलयू एलपी वर्मा, मैच संयोजक रोहित राज, सहायक कंपायर शाहीद अख्तर, लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, मेजबान टीम के स्थानीय मैनेजर अभय राज, मेहमान के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है।

दोनों टीमें : बिहार : इंद्रजीत कुमार, कुमार मृदुल, निशांत कुमार, बाबुल कुमार, रहमत उल्लाह शाह-रूख (उपकप्तान), विकास रंजन (विककेटकीपर), विवेक कुमार, आशुतोष अमन (कप्तान), समर कादरी, साबिर खान, शशि शेखर, सरफराज, शिवम कुमार, अतुल प्रियंकर, शशीम राठौर, मुख्य कोच : निखलेश रंजन, कोच : अशोक कुमार, फिजियो : डॉ. अभिषेक, ट्रेनर : गोपाल कुमार,

गोवा : अमित वर्मा (कप्तान), स्नेहल कौथंकर (उपकप्तान), दर्शन मिशेल, आदित्य कौशिक, राजशेखर हरिकांत, सुयश प्रभुदेसाई, समित पटेल, अमुल्या पंद्रेकर, सुमिरन अमोंकर, मालिक शेरुर, लक्ष्य गर्ग, विजेश प्रभुदेसाई, फेलिक्स अलेमाओ, हेरंब परब, प्रथमेश गवास, मैनेजर : विजय कजरुवेकर, कोच : डोडा गणोश, सहायक कोच : महाबलेश्वर, फिजियो : विवेक मिश्र, ट्रेनर : भूपेश कामत, वीडियो एनालिस्ट : सागर नाइक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.