Move to Jagran APP

Ram Vilas Paswan Health news: रामविलास पासवान की तबीयत की फिक्र के लिए चिराग ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया

Ram Vilas Paswan Health news चिराग पासवान ने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य की फिक्र करने और इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए दोनों शीर्ष नेताओं को ट्विट कर धन्‍यवाद दिया। पीएम मोदी ने डॉक्‍टरों से भी बात की।

By Sumita JaswalEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 04:47 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 10:19 PM (IST)
Ram Vilas Paswan Health news: रामविलास पासवान की तबीयत की फिक्र के लिए चिराग ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व पुत्र चिराग पासवान की फाईल फोटो।

पटना, जेएनएन। Ram Vilas Paswan Health news: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्‍थापक और केंद्रीय खाद्य और उपभोक्‍ता मंत्री (Union Minister of Food and Civil Supplies) राम‍ विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) दिल्‍ली के फोर्टिस (Fortis)  अस्‍पताल के आइसीयू (ICU) में भर्ती हैं। चिराग पाासवान (Chirag Paswan) पिता की तबीयत को लेकर चिंतित हैं व उनके पास ही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार उनके तबीयत का हाल ले रहे हैं। पीएम मोदी खुद डॉक्‍टरों से भी बात किया है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने भी चिराग पासवान से फोन कर पिता का हाल लिया।  इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े होने के लिए चिराग पासवान ने ट्विट कर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सह्रदय धन्‍यवाद दिया है।

loksabha election banner

इस स्‍नेह के लिए धन्‍यवाद

उन्‍होंने ट्विट किया है कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री का दिल से धन्‍यवाद।' आगे कहा है कि कल और आज प्रधानमंत्री जी ने पापा का हाल जानने के लिए फोन पर बात की। पापा के इलाज में लगे डॉक्‍टरों से भी बात की। इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी का साथ खड़े रहने के लिए सह्रदय धन्‍यवाद। चिराग ने दो ट्विट किए हैं। दूसरे में गृह मंत्री अमित शाह का उनके प्रति स्‍नेह के लिए धन्‍यवाद दिया है। कहा है कि अभी कुछ दिन पहले अमित शाह जी खुद की तबीयत ठीक नहीं थी। बावजूद पापा की तबीयत के लिए फिक्रमंद रहने के लिए आभार व्‍यक्‍त करता हूं।

चिराग ने लिखी थी मर्मस्‍पर्शी चिट्ठी

बता दे कि  राम विलास पासवान  बीते तीन सप्‍ताह से  अस्‍पताल में हैं।। गत रविवार को ही लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने दिल्‍ली से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक मर्मस्‍पर्शी पत्र लिखा था। उन्‍होंने कहा था कि  कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो, इसके लिए उनके पिता अपना रूटीन  हेल्‍थ चेक-अप लगातार टालते रहे। इस कारण वे अस्‍वथ हो गए। पिता को रोज बीमारी से लड़ते देख कर विचलित हो जाता हूं। पिता पटना जाने के लिए कहते हैं, लकिन बेटा होने के नाते वे उन्‍हें इस हाल में आइसीयू में छोड़ कर नहीं हट सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.