Move to Jagran APP

रेलवे का एलान : छठ तक चलाई जा रहीं छह स्पेशल ट्रेनें, जानिए

छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 29 Oct 2016 08:31 AM (IST)Updated: Wed, 02 Nov 2016 10:48 PM (IST)
रेलवे का एलान : छठ तक चलाई जा रहीं छह स्पेशल ट्रेनें, जानिए
रेलवे का एलान : छठ तक चलाई जा रहीं छह स्पेशल ट्रेनें, जानिए

पटना [जेएनएन]। छठ को देखते हुए रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ है। इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई थीं लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे को और अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लेना पड़ा।
एसी पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
रेलवे ने दिल्ली से पटना तक के लिए एक अतिरिक्त एसी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04440-39 नंबर की एसी सुपरफास्ट ट्रेन 1 व 3 नवंबर को दिल्ली से 22.40 बजे पटना के लिए चलेगी। दूसरे दिन यह ट्रेन 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह 2 एवं 4 नवंबर को पटना जंक्शन से 15.30 बजे खुलकर 6.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 12 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच होंगे।
पढ़ें : बिहार में है सूर्य पूजा की है परंपरा, आराधना में इन मंत्रों का करें जाप
जयनगर से बेंगलुरु के लिए सुविधा एक्सप्रेस
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि जयनगर से बेंगलुरु के लिए 82531-32 सुविधा एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जयनगर से यह 15 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 18.20 बजे खुलेगी। शुक्रवार को यह बेंगलुरु पहुंचेगी।
इसी तरह बेंगलुरु-पटना सुविधा एक्सप्रेस 18 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी। प्रत्येक शुक्रवार को बेंगलुरु सिटी से यह रात में 11.30 बजे खुलकर सोमवार को पटना जंक्शन होते हुए बरौनी होकर जयनगर तक चलेगी।
समय सारणी इस प्रकार है-
ट्रेन संख्या 05717-18 कटिहार-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से कटिहार से प्रत्येक गुरुवार को एवं शनिवार को जालंधर से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04446-45 आनंद विहार भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 1 नवंबर को 11.5 बजे चलकर 7 बजे सुबह भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर से यह 2 नवंबर को चलकर दूसरे दिन 5 बजे सुबह आनंद विहार पहुंचेगी। 04448आनंदविहार-गया जनसाधारण एक्सप्रेस 2 नवंबर को चलकर 3.40 बजे सुबह गया पहुंचेगी। 04450-49 कटिहार-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा।

loksabha election banner
ट्रेन संख्या 04468 आनंद विहार टर्मिनल पटना जनसाधारण एक्सप्रेस 1 नवंबर को दोपहर 1:10 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी की दिशा में 04467 पटना आनंद विहार स्पेशल 2 नवंबर को पटना से शाम 4:00 बजे चलकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय पोस्ट ऑफिस दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 04470 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर जनसाधारण एक्सप्रेस 1 नवंबर को रात को 11:30 पर आनंद विहार से रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन रात 11:45 पर जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04471 जयनगर आनंद विहार स्पेशल 3 नवंबर को जय नगर से सुबह 8:30 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा में रोका जाएगा।
ट्रेन संख्या 04478 आनंद विहार टर्मिनल दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस 4 नवंबर को आनंद विहार से शाम 4:40 पर रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन शाम को 3:00 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04477 दरभंगा आनंद विहार स्पेशल 5 नवंबर को 6:15 पर दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी और समस्तीपुर में रुकेगी।
ट्रेन संख्या 094472 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस 2 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11:00 बजे रवाना होगी अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंच जाएगी वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04471 पटना से 3 नवंबर को शाम 4:00 बजे रवाना होकर अगले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय में रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04474 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:45 पर दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04473 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 5 नवंबर को शाम 3:15 पर दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:00 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना. बरौनी और समस्तीपुर में रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल 4 नवंबर को दोपहर 2:30 पर नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:45 पर दरभंगा पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 084475 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 5 नवंबर को शाम 3:15 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी और समस्तीपुर में रोका जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.