Move to Jagran APP

सामान्य हुआ परिचालन, पुराने रूट से चलने लगीं ट्रेनें

दानापुर स्टेशन और यार्ड में रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम निर्धारित अवधि के दौरान पूरा

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 11:25 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 11:25 PM (IST)
सामान्य हुआ परिचालन, पुराने रूट से चलने लगीं ट्रेनें
सामान्य हुआ परिचालन, पुराने रूट से चलने लगीं ट्रेनें

पटना। दानापुर स्टेशन और यार्ड में रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम निर्धारित अवधि के दौरान पूरा हो गया। 17 से 19 जून तक इसे परीक्षण में रखा गया था। नए सिस्टम का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। इसके साथ ही रेलवे की ओर से रद की गई ट्रेनों के साथ ही बदले रूट से चलने वाली सभी ट्रेनों को पुरानी समयसारणी और पुराने रूट से चलाया जाने लगा है। बुधवार की रात 12 बजे के बाद से ही सारी ट्रेनें पुराने रूट पर चलने लगीं। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से आने वाली 12141 सुपरफास्ट और पुणे एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर बिहटा से खोला जा रहा था। अब ये ट्रेनें पहले की तरह पाटलिपुत्र और दानापुर से चलने लगेंगी।

loksabha election banner

इन ट्रेनों को किया गया था रद

-------------------------

13236-35 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर, 13234-33 दानापुर-राजगीर-दानापुर एवं 22355-56 एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22351- 52 पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र, 22355-56 चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस, 13134 अपर इंडिया, 13119 सियालदह-आनंदविहार, 13220 आनंदविहार-सियालदह,13249-50 पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी, 13131-32 कोलकाता-पटना-कोलकाता, 53211-12 सासाराम-पटना-सासाराम सवारी गाड़ी, 53231-32 तिलैया-दानापुर-तिलैया , 63225, 63240, 63263 पटना-डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी, 63232, 63229, 63230 पटना-बक्सर मेमू सवारी गाड़ी, 63233, 63234 बक्सर-डीडीयू-पटना मेमू, 63231 पटना-बक्सर-डीडीयू मेमू एवं 53623, 53626, 53630, 53629, 53631 एवं 53632 किउल-गया सवारी गाड़ी को 19 जून तक रद कर दिया गया था। इन ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से पुराने रूट पर पुराने निर्धारित समय से ही शुरू हो जाएगा।

आशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

12141-42 मुंबई-पाटलिपुत्रा-मुंबई सुपरफास्ट और 12149-50 पुणे-दानापुर-पुणे पाटलिपुत्रा के बदले बिहटा तक ही चल रही थीं, अब पाटलिपुत्र और दानापुर तक आएगी। 18183-84 टाटा-दानापुर, 13401-02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी अब राजेंद्रनगर की बजाय दानापुर एवं 19669-70 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अब बक्सर की बजाय पाटलिपुत्र से चलेगी। 19063-64 उधना-दानापुर- उधना अब आरा की बजाय दानापुर से चलने लगेगी। 63339-40 राजगीर-दानापुर-राजगीर और 63218 दानापुर-मोकामा पैसेंजर फिर से दानापुर से चलने लगेगी। इसके साथ ब्रह्मपुत्र मेल, विभूति एक्सप्रेस, हिमगिरी, अकाल तख्त, कोलकाता-नांगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, 12273-74 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा कोलकाता-झासी-कोलकाता, हावड़ा- श्रीगंगानगर तूफान, 12369-70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा कुंभ, उपासना एक्स, कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्स एवं 12361-62 आसनसोल-मुंबई आसनसोल एक्सप्रेस अब पटना जंक्शन होकर चलने लगेंगी। इसी तरह डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 20501-02 अगरतला-आनंदविहार-अगरतला एक्सप्रेस पुराने रूट से चलने लगेगी। इसके साथ ही भागलपुर-सूरत-भागलपुर, जयनगर-उधना-जयनगर, जयनगर एलटीटी , 82355-56 मुंबई सुविधा, पूर्वा एक्सप्रेस 12505-06 नार्थ ईस्ट, सीमांचल एक्स, कामख्या एलटीटी कामख्या एसी एक्स, 14019-20 अगरतला-आनंदविहार अगरतला, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, मुंबई गुवाहाटी, नई दिल्ली मालदा टाउन, भागलपुर-अजमेर, भागलपुर-मुंबई एक्सप्रेस अब फिर से पटना होकर चलेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.