Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला लव जिहाद का-नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था टीचर, हुआ गिरफ्तार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Dec 2019 10:11 PM (IST)

    पटना पुलिस ने लव जिहाद के मामले में नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मामला लव जिहाद का-नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था टीचर, हुआ गिरफ्तार

    पटना, जेएनएन। पटना के खगौल इलाके में कुछ महीने पहले एक समुदाय विशेष का टीचर नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था। लड़की के घरवालों के मुताबिक मामला लव जिहाद (Love Jehad) का है जिसमें टीचर लड़की से शादी रचाने के लिए उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसे लेकर भागा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में खगौल पुलिस ने आरोपी शिक्षक दानिश को युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दानिश ने बताया कि उसने लड़की पर किसी तरह से धर्म परिवर्तन का ना तो जोर  डाला है और ना ही उससे शादी की है। वह लड़की के साथ कोलकाता घूम रहा था।

    बता दें कि मामला दो माह पुराना है। दानिश ने कहा कि उसने लड़की को दो महीने तक अपने साथ रखा और उसे कोलकाता घुमाता रहा।  पुलिस सोमवार को दोनों को लेकर पटना पहुंची है जिसके बाद उन्हें दानापुर कोर्ट  में पेशी के लिए भेज दिया गया है।

    लगभग दो महीने पहले दानापुर खगौल से मोहम्मद दानिश नाम का मैथ टीचर अपनी ही 15 वर्षीय स्टूडेंट जो कि दूसरे धर्म की बताई जाती है को लेकर फरार हो गया था और उसका धर्मांतरण कराने की भी फिराक में था।

    इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर खगौल थाना में शिक्षक मोहम्मद दानिश और उसके परिवार वालों के खिलाफ 17 तारीख को बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था और इस घटना के बाद से दानिश के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर चले गए थे और घर में ताला लटका हुआ था। 

    15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को मोहम्मद दानिश द्वारा ले कर भागे हुए दो महीना 13 दिन के बाद आखिरकार खगौल पुलिस ने दानिश और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी दानापुर इलाके से ही हुई है। 

    इस केस के आरोपी फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को जांच का विषय बता रही है कि युवती के साथ क्या हुआ और क्या नहीं?