Move to Jagran APP

जुर्माना दस गुना होने पर भी नहीं सुधरे लोग, जान से बेफिक्र होकर धड़ल्ले से तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

पटना । सड़क हादसों के वैसे तो कई वजह हैं पर इसके पीछे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों क

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 06:30 AM (IST)
जुर्माना दस गुना होने पर भी नहीं सुधरे लोग, जान से बेफिक्र होकर धड़ल्ले से तोड़ रहे ट्रैफिक नियम
जुर्माना दस गुना होने पर भी नहीं सुधरे लोग, जान से बेफिक्र होकर धड़ल्ले से तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

पटना । सड़क हादसों के वैसे तो कई वजह हैं, पर इसके पीछे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है। नए नियम बनने के बाद जुर्माना दस गुना हो गया, बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। खुद की जान के साथ ही राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। चौक चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन ट्रैफिक नियम तोड़ने में पटना के लोग सबसे आगे हैं।

loksabha election banner

-------------

नहीं पकड़े जा सके

एक भी नाबालिग

इस साल जनवरी से 26 नवंबर के बीच पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए 97 हजार 990 वाहन चालक पकड़े गए। किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तो कोई बिना सीट बेल्ट ही सफर करते हुए पकड़ा गया। यहां तक गलत दिशा और चालान कटने पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई बता रही है कि राजधानी में हर दिन 297 से अधिक लोग खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। जनवरी से नवंबर के बीच ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों में एक ऐसा मामला सामाने नहीं आया, जिसमें कोई नाबालिग बाइक या कार चलाते हुए पकड़ा गया हो।

--------

पकड़े जाने पर धौंस दिखाने

पर हुई कार्रवाई

ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद पुलिस और सख्त हो गई। चौक चौराहों पर अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक ज्ञान के साथ चालान भी काटना शुरू की, जो जुर्माना पहले सौ रुपये था वह एक हजार हो गया। इससे पकड़े जाने पर कई वाहन चालक पुलिस से बहस किए तो कुछ को धौंस दिखाना महंगा पड़ा। जनवरी से नवंबर के बीच ऐसे 5866 वाहन चालकों पर सरकारी काम में व्यवधान पैदा करने में अलग से चालान कटा।

--------------

वर्ष 2019 वाहन जुर्माना राशि

जनवरी 3072 18 लाख 95 हजार

फरवरी 2743 17 लाख एक हजार

मार्च 2818 18 लाख 32 हजार

अप्रैल 4189 11 लाख 76 हजार

मई 5741 16 लाख 71 हजार

जून 6331 25 लाख 14 हजार

जुलाई 6687 34 लाख 41 हजार

अगस्त 8260 49 लाख नौ हजार

सितंबर 10553 1 करोड़ 12 लाख

अक्टूबर 3132 30 लाख 68 हजार

नवंबर 6259 62 लाख 88 हजार

दिसंबर 6704 69 लाख 58 हजार

--------------------------

वर्ष 2020 वाहन जुर्माना राशि

जनवरी 9929 1 करोड़ 45 हजार

फरवरी 7872 67 लाख 55 हजार

मार्च 6186 66 लाख 78 हजार

अप्रैल 9051 78 लाख 35 हजार

मई 9972 84 लाख 49 हजार

जून 11533 94 लाख 56 हजार

जुलाई 7802 68 लाख 62 हजार

अगस्त 8964 68 लाख 65 हजार

सितंबर 10,637 76 लाख 16 हजार

अक्टूबर 10,440 73 लाख 47 हजार

नवंबर 5604 37 लाख 11 हजार

---------------------

(नोट: आंकड़ा 2020 जनवरी से 26 नवंबर के बीच का है। )

------------------------

इन नियमों के उल्लंघन में जुर्माना

माह लाइसेंस सीट बेल्ट हेलमेट

जनवरी 250 3818 1958

फरवरी 281 2988 995

मार्च 264 2337 2025

अप्रैल 193 1594 4766

मई 299 3001 4396

जून 241 4961 2981

जुलाई 201 3832 1330

अगस्त 145 4920 1215

सितंबर 115 5460 1292

अक्टूबर 99 5465 1074

नंबवर 56 3053 1349

------------------

11 माह में इन पर हुई कार्रवाई

-2074 ड्राइविंग लाइसेंस

-41 हजार 411 बिना सीट बेल्ट

-23 हजार 351 बिना हेलमेट

-20 हजार 364 नो पार्किग में

-5866 लोग जांच में व्यवधान

-1736 लोग गलत दिशा में

----------------

माह नो पार्किंग काम में अवरोध गलत दिशा

जनवरी 2692 583 422

फरवरी 2543 810 234

मार्च 1809 728 111

अप्रैल 1148 1385 23

मई 975 1081 51

जून 1877 595 152

जुलाई 1220 545 111

अगस्त 1629 10 113

सितंबर 2619 34 158

अक्टूबर 2503 53 216

नवंबर 1349 42 145

(नोट: आंकड़ा 2020 जनवरी से 26 नवंबर के बीच का है। )


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.