Move to Jagran APP

21 से 23 अक्टूबर तक रद रहेगी पटना-जयनगर इंटरसिटी, इन ट्रेनों में भी बदलाव Patna News

समस्तीपुर मंडल के जयनगर-बिजलपुरारेलखंड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) के कारण कुछ ट्रेनों के समय मेंं बदलाव किया गया है। जानें

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 11:47 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 11:47 AM (IST)
21 से 23 अक्टूबर तक रद रहेगी पटना-जयनगर इंटरसिटी, इन ट्रेनों में भी बदलाव Patna News
21 से 23 अक्टूबर तक रद रहेगी पटना-जयनगर इंटरसिटी, इन ट्रेनों में भी बदलाव Patna News

पटना, जेएनएन। समस्तीपुर मंडल के जयनगर-बिजलपुरारेलखंड पर 17 से 21 अक्टूबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) एवं 22 तथा 23 अक्टूबर को एनआइ कार्य किया जाना है। इसके कारण दो जोड़ी टे्रनों का परिचालन रद किया गया है। 16 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/ प्रारंभ कर किया जाएगा।

loksabha election banner

रद की गई ट्रेनें

21 से 23 अक्टूबर तक जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी, 18 से 23 अक्टूबर तक जयनगर-दरभंगा-जयनगर पैसेंजर

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

- 17 से 22 अक्टूबर तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर पैसेंजर का आंशिक समापन राजनगर स्टेशन पर किया जाएगा। 55527 जयनगर-पटना पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ खजौली स्टेशन से किया जाएगा।

- 18 से 23 अक्टूबर तक राजेंद्रनगर से खुलने वाली 13226 राजेंद्रनगर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन खजौली स्टेशन पर होगा। यहीं से यह 13225 जयनगर- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

  - 19 अक्टूबर को 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सकरी स्टेशन पर होगा। 20 अक्टूबर को यह यहीं से 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

 - 16, 19 एवं 21 अक्टूबर को अमृतसर से 14650 अमृतसर- जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस का आंशिक समापन खजौली पर हेागा। यहां से यह 18, 20 एवं 22 अक्टूबर को 14649 जयनगर- अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

 - 17, 18 एवं 20 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर- जयनगर शहीद एक्सप्रेस का आंशिक समापन खजौली स्टेशन पर किया जाएगा तथा यहीं से 19, 21 एवं 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 14673 जयनगर- अमृतसर शहीद एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

 - 17,19 एवं 22 अक्टूबर को रांची से खुलने वाली 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन खजौली स्टेशन पर किया जाएगा तथा यहीं से यह 18 एवं 20 एवं 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 18606 जयनगर- रांची एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

- 19 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर को आनंद विहार से खुलने वाली 12436 आनंद विहार- जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुबनी स्टेशन पर किया जाएगा तथा यहीं से यह 21 अक्टूबर को खुलेगी।

- 17 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुबनी स्टेशन पर होगा। यहीं से 19 अक्टूबर को खुलेगी।

- 19 अक्टूबर को मनिहारी से खुलने वाली 15283 मनिहारी -जयनगर जानकी एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजनगर स्टेशन पर होगा। 21 अक्टूबर को मनिहारी से जानकी एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर स्टेशन पर किया जाएगा। जबकि 23 अक्टूबर को जयनगर -मनिहारी जानकी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा।

- 18 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का आंशिक समापन दरभंगा में होगा। यहीं से यह 20 अक्टूबर को खुलेगी।

 - 17 से 23 अक्टूबर तक 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर का आंशिक समापन राजनगर में होगा। दूसरे दिन यहीं से खुलेगी।

- 18 से 23 अक्टूबर तक समस्तीपुर से खुलने वाली 55519 समस्तीपुर- जयनगर पैसेंजर का आंशिक समापन खजौली में होगा तथा यहीं से खुलेगी।

- 18 से 23 अक्टूबर तक समस्तीपुर से खुलने वाली समस्तीपुर-जयनगर डेमू का आंशिक समापन राजनगर स्टेशन पर होगा। यहीं से यह वापस लौट जाएगी। 20 अक्टूबर को खुलने वाली जयनगर-दरभंगा पैसेंजर का आंशिक समापन खजौली में किया जायेगा। यहीं से यह खुलेगी।

- 21 एवं 22 अक्टूबर को समस्तीपुर से खुलने वाली समस्तीपुर -जयनगर पैसेंजर का आंशिक समापन खजौली में किया जाएगा। यहीं से वापसी भी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.