Move to Jagran APP

नववर्ष पर गिफ्ट में मिलेगा अदालतगंज तालाब, पटना स्मार्ट सिटी की पहली योजना होने जा रही पूर्ण

Patna Smart City Project पटना स्‍मार्ट सिटी परियोजना के तहत 10 करोड़ की लागत से किया गया अदालगंत तालाब परिसर का विकास इसी महीने पूर्ण हो जाएगी यह योजना फव्वारा और लाइटिंग बनेगी लोगों के आकर्षण का केंद्र

By Shubh NpathakEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 01:16 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 01:16 PM (IST)
नववर्ष पर गिफ्ट में मिलेगा अदालतगंज तालाब, पटना स्मार्ट सिटी की पहली योजना होने जा रही पूर्ण
पटना के अदालतगंज का तालाब अब ऐसा दिख रहा है। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। पटनावासियों को नववर्ष के पहले दिन गिफ्ट में अदालतगंज तालाब मिलेगा। पटना स्मार्ट सिटी मिशन का पूर्ण होने वाला यह पहला प्रोजेक्ट होगा। इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। इस परियोजना को मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था। कोरोना संक्रमण के कारण कार्य धीमा हो गया था। यह तालाब वीरचंद पटेलपथ और बुद्धमार्ग के बीच में भाजपा प्रदेश कार्यालय के पिछले हिस्से में स्थित है।

loksabha election banner

10 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है निर्माण

तालाब बनकर तैयार हो गया है। उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। गेट का निर्माण तेज गति से हो रहा है। 10 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। तालाब के चारो तरफ पथवे बन गया है। चारदिवारी के किनारे-किनारे लगे पौधे हरियाली विखेर रही है। बीच तालाब में 40 फीट ऊंचाई तक जाने वाला फव्वारा लग रहा है। उसे तालाब के मध्य में स्थापित किया जा रहा है। रंग-विरंगे फव्वारे दिखेंगे। तालाब के चारों तरफ लाइटें लग गई हैं। शाम ढलते ही तालाब रोशनी से तालाब का परिसर जगमग हो जा रहा है।

तालाब परिसर में मिलेंगी कई सुविधाएं

तालाब परिस में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक कोने पर खुला मुक्ताकाश मंच की व्यवस्था है। तालाब में लेजर शो दिखाने की योजना है। फिलहाल नौकायान की व्यवस्था नहीं की गई है। तालाब कैम्पस में धूप सीधे लग रही है। पटनावासी ठंड के दिनों में धूप लेने का भी आनंद उठाएंगे। मुख्य गेट का निर्माण तालाब के पूर्व तरफ हनुमान मंदिर के पास है। गेट के बगल में 'आई लव यू पटना' का बोर्ड लग गया है। गेट के अंदर प्रवेश करते ही फूड प्लाजा मिलेगा। दूसरे कोने में एक शॉप मिलेगी। यहां भी खाद्य सामग्री मिलेगी।

पहले अतिक्रमण की चपेट में था तालाब का अधिकांश हिस्‍सा

अदालतगंज तालाब लंबे समय से बदहाल स्थिति में था। अधिकांश भाग अतिक्रमण की चपेट में था। अब नये स्वरूप में उभरा है। पटनावासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। आपास के गंदा पानी से हमेशा भरा रहता है। इस तालाब के आसपास लोग जाना पसंद नहीं करते थे। पटना स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता का कहना है कि पररियोजना पूर्ण हो गई है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.