Move to Jagran APP

बारिश से हो रही परेशानियों पर निगम ने बनाई रणनीति, एेसे बदलेगी शहर की सूरत Patna News

पटना में हो रही बारिश सेस निजात दिलाने के लिए निगम ने नई रणनीति बनाई है। इसके तहत विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर शहर कू सरत बदली जाएगी।

By Edited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 09:26 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 11:52 AM (IST)
बारिश से हो रही परेशानियों पर निगम ने बनाई रणनीति, एेसे बदलेगी शहर की सूरत Patna News
बारिश से हो रही परेशानियों पर निगम ने बनाई रणनीति, एेसे बदलेगी शहर की सूरत Patna News
पटना, जेएनएन। राजधानी में तीन दिनों से मानसून की सक्रियता से जमकर बारिश हो रही है। इस कारण पटना के शहरी क्षेत्र के वाशिंदों को तमाम दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। राजधानीवासियों को इससे निजात दिलाने के लिए पटना नगर निगम ने नई रणनीति बनाई है। निगम इसे 18 विभागों व एजेंसियों के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाएगा।


इसमें बुडको, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दस्ता, मौसम विज्ञान विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आदि विभागों से समन्वय स्थापित कर मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार की गई है। ताकि बारिश के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव, ट्रैफिक, बीमारी, बिजली, पेयजल आदि समस्याओं से नहीं जूझना पड़े। जलजमाव की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान कर इसकी सूची बनाई गई है।


वैसे, नगर निगम का दावा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में जलजमाव की समस्या में कमी आई है। निगम की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता की मानें तो कंकड़बाग अंचल सोरंगपुर, रामकृष्णा नगर, संजय नगर, पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर, रामविलास चौक व टीवी टावर के आसपास के इलाकों में जलजमाव में कमी आई है। साथ ही जहां समस्या हुई भी, वहां का पानी निकालने की त्वरित व्यवस्था की गई है। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में पोर्टेबल डीजल पंप सेट, सुपर सकर मशीन उपलब्ध करा दी गई है। पंप संचालन के लिए अतिरिक्त कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जरूरत के मुताबिक इन उपकरणों की मदद से जलजमाव को तुरंत हटा दिया जाएगा। मोबाइल दल का गठन राजधानी को जलजमाव से मुक्त करने के लिए निगम के साथ-साथ बुडको ने भी कमर कस ली है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.