Move to Jagran APP

जीत-हार को ले समर्थक लगाते रहे कयास, 13 पैक्सों में पूर्व के अध्यक्षों ने बचाई अपनी कुर्सी Patna News

पैक्स चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इसमें 13 पैक्सों में पूर्व के अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बचाने में सफलता पा ली है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 09:20 AM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 09:20 AM (IST)
जीत-हार को ले समर्थक लगाते रहे कयास, 13 पैक्सों में पूर्व के अध्यक्षों ने बचाई अपनी कुर्सी Patna News
जीत-हार को ले समर्थक लगाते रहे कयास, 13 पैक्सों में पूर्व के अध्यक्षों ने बचाई अपनी कुर्सी Patna News

पटना, जेएनएन। प्रखंड के 13 पैक्सों में हुए चुनाव में पूर्व के अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बचाने में सफलता पा ली है। मनेर तेलपा पैक्स से रितेश कुमार 312 मत एवं गोरखरी पैक्स से सत्येंद्र सिंह उर्फ बड़क सिंह 247 मत से विजयी रहे। कई जगहों पर जीत-हार को ले समर्थकों के कयास के बीच बुधवार की देर रात तक होती रही मतगणना।

loksabha election banner

प्रत्याशियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

वहीं दानारा कटारी से ईश्वरी प्रसाद सिंह 127, पतुत से सुदर्शन सिंह 358, वीरधौर बेरर कटारी से लालबाबू प्रसाद 503, गंगाचक तेलपा से राकेश कुमार 36, नगहर से अजीत कुमार 58, बराह से पवन कुमार 257 वोट से विजयी रहे। वहीं अख्तियारपुर से अर्चित कुमार, मोरियावां शिवगढ़ से उत्पल कांत गणोश एवं खोरैठा बिक्रम से रितेश कुमार मंटू को निर्विरोध चुने जाने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गए हैं।

संपतचक में भी पुराने पैक्स अध्यक्षों का कब्जा रहा बरकरार

संपतचक भेलवाड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार निर्विरोध चुने गए तो वहीं दीपक कुमार समेत सभी पैक्स सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए। बैरिया में मंतोष कुमार ने अपने विरोधी अजय राय को 116 मतों से हराया। मंतोष कुमार को 900 वोट मिले जबकि अजय राय को 784 वोट से संतोष करना पड़ा। सोना गोपालपुर में एकतरफा मुकाबले में अखिलेश कुमार सिंह ने मनोज कुमार को 542 मतों से हराकर पैक्स अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा। अखिलेश कुमार को 734 वोट मिले। 192 वोट के साथ मनोज कुमार दूसरे व 19 वोट लेकर मनोज मांझी तीसरे स्थान पर रहे। निर्वाचन पदाधिकारी उषा कुमारी ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य को सर्टिफिकेट देकर जीत की बधाई दी।

नौबतपुर के नवही पैक्स में फिर आनंद बने विजेता

मंगलवार को नौबतपुर प्रखंड के नवही पैक्स चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष रहे आनंद कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेन्द्र प्रसाद को 319 मतों के अंतर से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अगवानपुर पंचायत से अनुज कुमार सिंह, नवादा पंचायत से आदित्य सिंह, एकडंगा से कन्हैया कुमार सिंह, बेढ़ना पूर्वी से संजीव कुमार निर्वाचित घोषित किये गये। वहीं पंडारक प्रखंड की सात पंचायतों मे हुए पैक्स चुनाव में ग्वाशाशेखपुरा पंचायत से सत्येन्द्र कुमार, बिहारीविगहा से अभिमन्यु कुमार सिंह, परसावा से रामसुरेश सिंह ने जीत दर्ज की।

बख्तियारपुर में छह पंचायतों का परिणाम घोषित

प्रखंड की छह पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि अलीपुर बिहटा पंचायत से अध्यक्ष अरविन्द सिंह, काला दियारा से प्रभात चंद्र कुमार, करनौती से शुभनारायण सिंह, चिरैया रुपस से विनय कुमार, घांघ से रामराज सिंह एवं मिसी से कविता देवी अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित की गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.