यूपी में योगी आदि‍त्यनाथ ने दलित के घर किया भोजन, बिहार के पूर्व सीएम बोले-कब तक निवाला छीनोगे

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व हम के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने एक दिन पहले सम्राट अशोक प्रकरण में एंट्री मारी।अब उन्‍होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है।कहा है कि चुनाव आया तो ये लोग दलित-आदिवासी के घर भोजन करने जाएंगे।