Move to Jagran APP

स्थानीय एयरपोर्ट से अब 34 फ्लाइट्स भरने लगीं उड़ान

पटना । स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अब 34 उड

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Jul 2017 03:05 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jul 2017 03:05 AM (IST)
स्थानीय एयरपोर्ट से अब 34 फ्लाइट्स भरने लगीं उड़ान

पटना । स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अब 34 उड़ानें शुरू हो गई हैं। स्पाइसजेट ने शनिवार को एक साथ चार उड़ानें- पटना से कोलकाता वाया सूरत, पटना से बेंगलुरु, पटना से हैदराबाद और पटना से मुंबई उतारी हैं। 10 जुलाई से दिल्ली के लिए कंपनी उड़ान शुरू करेगी। शनिवार से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध हो गई है। सूरत जाना भी आसान हो गया। बेंगलुरु और मुंबई के लिए भी उड़ानों की संख्या में वृद्धि हो गई है। स्थानीय पटना एयरपोर्ट पर केक काटकर स्पाइसजेट की उड़ान का शुभारंभ किया गया।

loksabha election banner

स्थानीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज और गो एयर की फ्लाइट्स उड़ान भरती थीं। शनिवार से इस बेड़े में स्पाइसजेट की उड़ान शामिल हो गई है। स्थानीय एयरपोर्ट पर सबसे पहले दिल्ली से गो एयर की फ्लाइट सुबह 7.50 बजे पहुंचती है। उसके बाद फ्लाइट्स के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सुबह 9.25 बजे तक पांच उड़ानें आती हैं। अंतिम फ्लाइट रात 8.15 बजे है। यानी 12 घंटे में 34 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। स्थानीय एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल हो गया है।

: यात्रियों की संख्या बढ़कर 30 लाख होने की उम्मीद :

पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। चालू वित्तीय वर्ष में 30 लाख से अधिक यात्रियों के यात्रा करने की संभावना जताई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2004-05 में 1.76 लाख यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा की थी। जबकि 2016-17 में यह संख्या बढ़कर 21.12 लाख पर पहुंच गई है। फ्लाइट मूवमेंट की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है। 2004-05 में 3814 फ्लाइट्स का मूवमेंट रहा। यह संख्या 2016-17 में बढ़कर 15508 पर पहुंच गई।

--------

: बढ़ रहे हैं यात्री :

वर्ष - यात्री - फ्लाइट मूवमेंट

2004-05 176234 3814

2005-06 218824 4140

2006-07 352434 9723

2007-08 444458 12604

2008-09 369408 9666

2009-10 552542 10726

2010-11 838509 9547

2011-12 1021544 10369

2012-13 1003169 9972

2013-14 1045237 9900

2014-15 1196540 11054

2015-16 1584013 13947

2016-17 2112150 15508

----------

2072 मीटर रनवे में 1938 का लैंडिंग में इस्तेमाल :

स्थानीय जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1938 मीटर रनवे का इस्तेमाल विमानों की लैंडिंग के लिए हो रहा है। रनवे 2072 मीटर लंबी है। चिड़ियाघर की तरफ से उतरने में बाधाएं दूर होने से खतरा टल गया है। जबकि फुलवारी छोर से 1677 मीटर रनवे का ही इस्तेमाल हो पाता है।

----------

स्पाइसजेट की 186 सीटर फ्लाइट ने किया लैंड :

पटना : स्थानीय एयरपोर्ट पर शनिवार को स्पाइसजेट के 186 सीटर विमान ने लैंड किया। जबकि इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट हमेशा लैंड करती है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है अब स्थानीय एयरपोर्ट खतरनाक नहीं है। आराम से उड़ानें लैंड करती हैं।

-------------

देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में पटना शामिल हो गया है। फ्लाइट्स के साथ-साथ यात्री भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सुरक्षित ढ़ंग से उड़ानों की लैंडिंग हो रही है।

- राजेंद्र सिंह लाहौरिया, निदेशक, जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, पटना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.