टेरर फंडिंग में गिरफ्तार जफर अब्‍बास को लेकर गोपालगंज पहुंंची एनआइए की टीम, की गई छापेमारी

टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में गिरफ्तार जफर अब्बास को लेकर एनआइए (NIA) की टीम गोपालगंज जिले के पथरा गांव पहुंची। वहां जफर अब्बास के संपर्क में आए उसके साथियों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी की।