Move to Jagran APP

फिर सामने आया तेज प्रताप यादव का नया अवतार, पीली धोती पहने राधे-राधे करते नजर आए लालू के लाल

लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने इंस्‍टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें वे पीली धोती व सफेद कुर्ता पर नेवी ब्लू जैकेट पहने हुए हैं। उनके हाथ में माला है तो बैकग्राउंड में राधा-कृष्‍ण का भजन बज रहा है।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 01:06 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 05:01 PM (IST)
भक्‍त के वेश में तेज प्रताप यादव। तस्‍वीर: इंस्‍टाग्राम वीडियो से।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी भगवान कृष्‍ण (Lord Krishna) तो कभी शिव (Lord Shiva) के अवतार में दिखने वाले तेज प्रताप कभी साइकिल चलाते हैं तो कभी घुड़सवारी करते दिखते हैं। कभी मिठाई बनाते हैं तो कभी शंख बजाते हैं। ताजा मामला तेज प्रताप का एक मंदिर परिसर में भक्‍त के वेश में देखे जाने के वीडियो का है। पीली धोती व सफेद कुर्ता के साथ नेवी ब्लू जैकेट पहले तेज प्रताप के हाथ में माला दिख रही है। बैकग्राउंड में राधा व कृष्ण का भजन बज रहा है।

loksabha election banner

तेज प्रताप का इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट वीडियो वायरल

तेज प्रताप यादव ने इंस्‍टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें वे पीली धोती में भक्‍त के वेश में नजर आ रहे हैं। वे सफेद कुर्ता व काला जैकेट भी पहने हुए हैं। हाथ में माला है। साथ में राधा-कृष्‍ण का भजन माहौल को भक्तिमय बना रहा है। वीडियो में तेज प्रताप किसी मंदिर परिसर में टहलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल हो गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd)

हाल ही में दिखा था शिव भक्ति वाला अंदाज

तेज प्रताप का भक्ति वाला अंदाज कोई नया नहीं है। कुछ सप्‍ताह पहले ही उन्‍होंने शिव भक्ति में लीन अपना एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया था। उस पोस्‍ट में तेज प्रताप ने बताया था कि भगवान शिव की पूजा शांति व एकाग्रता मांगती है। इस दौरान आरामदायक व ढ़ीले वस्‍त्र पहनने चाहिए।

ससुराल के जिले में निकल पड़े थे नाव पर

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दौरान तेज प्रताप यादव नाव से सारण जिले के सोनपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राशन बांटने निकल पड़े थे। इस दौरान उन्‍होंने खुद भी नाव चलाया था। तेज प्रताप यादव का विवाह सारण जिले के परसा के पूर्व विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ हुआ है। फिलहाल, तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। ससुराल के जिले में नाव से राशन बांटने का यह अंदाज तब चर्चा में रहा था।

और भी कई अंदाज में दिखते रहे हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव कभी कृष्‍ण-कन्‍हैया बन बांसुरी बजाते हैं तो कभी भगवान शिव बनकर साधना करते दिखते हैं। एक बार साइकिल चलाते हुए वे पटना की सड़क पर गिर चुके हैं। शादी के तुरंत बाद पत्‍नी ऐश्‍वर्या को साइकिल से घुमाते हुए उनका रोमांटिक अंदाज भी चर्चा में रहा है। वे घुड़सवारी करते, बाइक चलाते, जलेबी बनाते, मकान की ईंट जोड़ते कई अंदाज में दिखते रहे हैं। वे फिल्‍मों में अभिनय भी कर चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.