Move to Jagran APP

नेशनल फेम शूटर श्रेयसी सिंह की मां पाई गईं कोरोना पॉजिटिव, दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती

बिहार के सियासी गलियारे में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। नेशनल फेम शूटर श्रेयसी सिंह की मां पुतुल कुमारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 07:48 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 10:15 PM (IST)
नेशनल फेम शूटर श्रेयसी सिंह की मां पाई गईं कोरोना पॉजिटिव, दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती

पटना, जेएनएन। बिहार के सियासी गलियारे (Political Corridor) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री हो गई है। नेशनल फेम शूटर श्रेयसी सिंह (National fame shooter Shreyasi Singh) की मां पुतुल कुमारी (Putul Kumari) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्‍हें बुधवार को दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है। पुतुल कुमारी बांका की पूर्व सांसद हैं। हालांकि, उनकी स्थिति काफी ठीक है और डॉक्‍टरों ने एम्‍स के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा है और आराम करने को कहा है। बता दें कि इसके पहले मंगलवार को राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Kumar Singh) को पटना एम्‍स (Patna AIIMS) में भर्ती कराया गया था और बुधवार को जांच में वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, बिहार के बांका से सांसद रह चुकीं पुतुल कुमारी दिल्‍ली स्थित अपने आवास पर तबीयत खराब की शिकायत की थीं। उन्‍हें बुखार आ रहा था। काेरोना संक्रमण का संदेह होने पर बुधवार को दिल्‍ली एम्‍स में एडमिट कराया गया। जांच की गई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद पूर्व सांसद पुतुल कुमारी को एम्‍स के ही आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। डॉक्‍टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि पु‍तुल कुमारी बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्‍नी हैं और दो बार सांसद रह चुकी हैं। हालांकि, इस बार पुतुल कुमारी लोकसभा चुनाव हार गई थीं। गौरतलब है कि बिहार के वरीय राजद नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को भी मंगलवार को पटना एम्‍स में भर्ती कराया गया था। उनहोंने भी बुखार के साथ ही सर्दी-खांसी की शिकायत की थी। संदेह होने पर डॉक्‍टरों ने कोरोना टेस्‍ट कराया। इसमें वे काेरोना पॉजिटिव पाये गये। पटना एम्‍स के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव के अनुसार राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.