Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav से CBI, बहन मीसा से ED ने की पूछताछ, डिप्टी सीएम बोले- झुकना आसान है, लड़ना बहुत मुश्किल

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव और मीसा भारती से आज पूछताछ हुई। सीबीआई ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की। वहीं लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से ईडी दफ्तर में सवाल-जवाब किए गए।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Sat, 25 Mar 2023 11:43 AM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2023 07:19 PM (IST)
Tejashwi Yadav से CBI, बहन मीसा से ED ने की पूछताछ, डिप्टी सीएम बोले- झुकना आसान है, लड़ना बहुत मुश्किल
CBI दफ्तर जाने के दौरान Tejashwi Yadav और ED दफ्तर जातीं Misa Bharti

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam Case) मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ की। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में सवाल-जवाब किए गए।

loksabha election banner

सीबीआई ने कई घंटो तेजस्वी यादव से पूछताछ की। पूछताछ खत्म होने के बाद तेजस्वी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने चले गए। इससे पूर्व, सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।

दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी को नहीं मिली राहत

बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को सीबीआई की ओर से जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया।

लालू परिवार सहित 16 लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपित बनाया है। 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है। 

29 मार्च को दिल्ली की अदालत में सुनवाई

पिछले दिनों लालू परिवार से सीबीआई की पूछताछ और कई राज्यों में ईडी की छापेमारी के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार 15 मार्च को सुनवाई हुई। कोर्ट ने लालू परिवार को तत्काल राहत देते हुए लालू यादव (Lalu Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को जमानत दे दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.