Move to Jagran APP

राजधानी पटना में घनी आबादी में LPG गोदाम, खतरे में लोगों की जान

राजधानी पटना में अधिकांश एलपीजी गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्रों में है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटने की पूरी संभावना है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Tue, 12 Jun 2018 02:59 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jun 2018 10:47 PM (IST)
राजधानी पटना में घनी आबादी में LPG गोदाम, खतरे में लोगों की जान
राजधानी पटना में घनी आबादी में LPG गोदाम, खतरे में लोगों की जान

पटना [जेएनएन]। राजधानी क्षेत्र में अधिकांश एलपीजी गोदाम घनी आबादी के बीच हैं। पटना सिटी में शनिवार को गैस गोदाम में लगी आग ने अग्नि सुरक्षा के इंतजाम की पोल खोल खोल दी। नागरिक वेंडर से गैस ले रहे हैं, तो सतर्कता बहुत जरूरी है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटने की पूरी संभावना है।

loksabha election banner

पटना सिटी स्थित जिस गोदाम में आग लगी वहां अग्नि सुरक्षा के इंतजाम की जांच रिपोर्ट तो बाद में आएगी पहले शहर के घनी आबादी के बीच एलपीजी गैस गोदामों का हाल जान लेना जरूरी है। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका कोतवाली थाने के सटे एलपीजी का गोदाम जहां कोई बाउंड्री तक नहीं है। गोदाम से सटे कतार से मिठाई की दुकानों के आगे रोड पर ही चूल्हा जल रहा है।

बोरिंग रोड, केनाल रोड, शिवपुरी, आनंदपुरी, पटेल नगर, कदमकुआं, बहादुरपुर, अशोक नगर सहित प्राय: घनी आबादी के बीच एलपीजी गोदाम चल रहे हैं। यदि गोदाम में जगह नहीं तो रोड पर ही सिलेंडर भरा ट्रक से वितरण होता है। कुछ गोदाम ऐसी जगह पर हैं जहां दमकल भी आसानी से नहीं पहुंच सकते। ट्रैफिक जाम की स्थिति में तो और भी मुश्किल होगा।

नियमानुसार एलपीजी गोदाम खुले इलाके में होना चाहिए। गोदाम के चारो ओर सुरक्षा बाउंड्री होनी चाहिए। गोदाम में अग्नि सुरक्षा के सभी इंतजाम अनिवार्य है। पटना सिटी में शनिवार को दमकल पहुंचा तब तक बारी-बारी से गैस सिलेंडर के विस्फोट से आकाश में आग का गोला उड़ता रहा।

शहर में सिलेंडर विस्फोट

शहर में कभी छोटे सिलेंडर तो कभी बड़े सिलेंडर से गैस रिसाव से आग लगने की घटना होती रहती है। कदमकुआं के अमरूदी गली में रहने वाले लक्ष्मी महतो के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग की चपेट में आकर फ्रिज, रसोई का सामान, अलमारी आदि जलकर राख हो गई। वेंडर ने जो सिलेंडर दिया था उससे गैस रिसाव के चलते आग लग गई।

नया कनेक्शन और लगी आग

बात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की रोड नं.1 स्थित प्रोफेसर कालोनी की है। एक नामी चिकित्सक के कंपाउंडर बबलू ने नया गैस कनेक्शन लिया। बड़े अरमान से काम पर जाने से पहले सेफ्टी कैप खोल चेक कर रहा था कि माचिस की तीली जलाते ही आग भड़क गई। घर में मौजूद मां, पत्नी व बच्चे को लेकर शोर मचाते बाहर भागा। पड़ोसियों ने रबर के पाइप से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की, पर कुछ ही पल में सबकुछ राख हो गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.