Move to Jagran APP

चलती ट्रेन में परोसी गयी 'छिपकली बिरयानी', छापेमारी के बाद सामने आया ये सच

ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने में कभी छिपकली मिलती है तो कभी चूहा। सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद ट्रेनों में सघन छापेमारी शुरू हो गई है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 26 Jul 2017 02:17 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jul 2017 10:16 PM (IST)
चलती ट्रेन में परोसी गयी 'छिपकली बिरयानी', छापेमारी के बाद सामने आया ये सच
चलती ट्रेन में परोसी गयी 'छिपकली बिरयानी', छापेमारी के बाद सामने आया ये सच

पटना [जेएनएन]। संसद में रेलवे की हालत पर कैग रिपोर्ट पेश की गई थी कि ट्रेनों में खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। हमेशा इस तरह की खबरें आती रहती है कि ट्रेन के खाने में कभी कॉकरोच मिलता है तो कभी चूहा। मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस में दिए गए खाने में मरी हुई छिपकली मिली।

loksabha election banner

उत्तरप्रदेश से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप झारखंड से यूपी के लिए सफर कर रहा था। ट्रेन के पटना पहुंचने वाली थी, उस दौरान उनलोगों ने वेज बिरयानी मंगवायी। जब खाने के लिए उसे खाने के लिए उसे खोला तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली।

इसे खाने से एक व्यक्ति बीमार भी पड़ गया। इसके बावजूद जब टिकट चेकर और पेंट्रीकार के कर्मचारी से इसकी शिकायत की तो कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद पैसेंजर ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु का ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी।

सीएजी द्वारा भारतीय ट्रेन में खाने-पीने की व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी के बाद बिहार की ट्रेनों में रेलवे ने छापेमारी शुरू कर दी है। इस क्रम में बीती रात समस्तीपुर में दो बड़ी ट्रेनों में छापेमारी के दौरान सेहत से खिलवाड़ के  मामले उजागर हुए। इन ट्रनों के पैंट्रीकार मैनेजरों पर जुर्माना लगाया गया। 

दरअसल हाल ही में सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रेनों में सफर करते हुए पैंट्री कार से मंगाकर जो खाना आप खाते हैं, वो कहीं-कहीं तो इंसान के खाने लायक नहीं है। कई जगहों पर वो गंदे पानी से पकाया जाता है और दूषित होता है। चलती ट्रेनों में पैंट्री साफ-सुथरी होनी चाहिए, मगर आम तौर पर ऐसा नहीं होता है। यह रिजल्ट देश के 74 रेलवे स्टेशनों और 80 ट्रेनों की जांच के सामने आया है।

संसद में पेश ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि खाना कई जगहों पर ख़राब मिला, सामान आदमी के खाने लायक नहीं थे। खाने का सामान भी दूषित मिला। कहीं-कहीं एक्सपायरी के बाद का सामान मिला। यही नहीं, नलके के गंदे पानी का खाना पकाने में इस्तेमाल हुआ। मक्खी और धूल से बचाने के लिए खाना ढंका हुआ भी नहीं मिला और ट्रेनों में तिलचट्टे और चूहे मिले।

रेलवे के खानपान पर सीएजी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद देशभर के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सख्ती शुरू हो गई है। इस क्रम में मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मंगलवार को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंट्रीकार तथा अन्य बोगियों में छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: बिहार में पैसे न देने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस से बाहर फेंका

इस दौरान रेल नीर के बदले दूसरी माउंट कैलाश कंपनी के 15 कार्टन पानी बोतल, नोभा डाभ इलायची मिल्क शेक के चार कार्टन और हाइजीन मेनिया मार्क के मैंगो शेक के तीन कार्टन जब्त किए गए। जब्त सामग्री को पार्सल कार्यालय के समीप नष्ट कर दिया गया। टीम ने पेंट्रीकार की व्यवस्था का भी जायजा लिया। असिस्टेंट मैनेजर नीलू सिंह को जमकर फटकार लगाई गई।  

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में 10वीं के छात्र को 80 बार मारा चाकू, खून से लथपथ बरामद हुआ शव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.