Move to Jagran APP

BSEB Bihar Board 10th Result 2022 HIGHLIGHTS: अब अगले दिन के लिए टला बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्‍ट का इंतजार

Bihar Board BSEB 10th/ Matric Result 2022 बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) परीक्षा के 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले 10वीं का रिजल्‍ट जारी करेगा। रिजल्‍ट का इंतजार दो दिनों से किया जा रहा है।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 28 Mar 2022 01:07 PM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2022 05:33 PM (IST)
BSEB Bihar Board 10th Result 2022 HIGHLIGHTS: अब अगले दिन के लिए टला बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्‍ट का इंतजार
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 लाइव अपडेट: प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, ऑनालाइन डेस्‍क। Bihar Board 10th/ Matric Result 2022: बिहार बोर्ड अर्थात् विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) 10वीं (10th) या मैट्रिक (Matric) का रिजल्‍ट कभी भी जारी कर सकता है। इसका इंतजार 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी व उनके अभिभावक दो दिनों से कर रहे हैं। बोर्ड रिजल्‍ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी करेगा। रिजल्‍ट की जानकारी एसएमएस के माध्‍यम से भी ली जा सकती है। इसके अलावा परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्‍ट की जानकारी के लिए जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्‍टर कर सकते हैं, जिसके लिए उन्‍हें नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।

loksabha election banner

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर सबसे पहले रिजल्‍ट जानने के लिए यहां करें क्लिक

Bihar Board 10th/ Matric Result HIGHLIGHTS:

29 MARCH 2022

04:30 PM- इस साल टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को बुलाया गया था। इसे देखते हुए लग रहा है कि रिजल्‍ट में सिमुलतला का जलवा बरकरार रहेगा। बीते साल के रिजल्‍ट में टॉप 10 की सूची में यहां के 13 छात्र शामिल थे।

04:00 PM- बिहार बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट जारी करने की सूचना नहीं दी है, इसलिए इसके 30 मार्च को जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है। हां, बोर्ड आज रिजल्‍ट की तिथि घोषित कर सकता है।

03:34 PM- पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 78.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। रिजल्‍ट पांच अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। अब 2022 के रिजल्‍ट के लिए बोर्ड के अपडेट का इंतजार है।

03:00 PM- सूत्र बताते हैं कि मैट्रिक का रिजल्‍ट तैयार हो चुका है। इसके पहले बोर्ड ने टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया। रिजल्‍ट कभी भी जारी किया जा सकता है।

02:30 PM- बिहार बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। बोर्ड अपने ट्विटर हैंडल @officialbseb पर इसकी सूचना देता रहा है। इस बीच रिजल्ट का इंतजार जारी है।

02:00 PM- सिमुलतला हो या राज्‍य के अन्‍य विद्यालय, बिहार बोर्ड के 10वीं के अधिकांश टॉपर समान्‍य पृष्‍ठभूमि के मध्‍यम वर्गीय व गरीब परिवारों के गुदड़ी के लाल रहे हैं। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्‍मीद है।

01:30 PM- बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा बरकरार रहेगा या नहीं, इसपर सबों की निगाहें टिकी हैं। साल 2021 की मैट्रिक परीक्षा के टॉप 10 की सूची में इस विद्यालय के 13 छात्र शामिल थे। सिमुलतला की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी संयुक्त रूप से टॉपर बनीं थीं। इस विद्यालय ने पिछले कई सालों से इतने टॉपर दिए हैं कि इसे बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहा जाता है।

12:30 PM- बिहार बोर्ड समान्‍यत: रिजल्ट की घोषणा से एक दिन पहले ट्विटर हैंडल @officialbseb पर इसकी सूचना देता रहा है। बोर्ड ने अभी तक ऐसी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा के कुछ पहले इसकी सूचना देकर बोर्ड आज शामत तक रिजल्ट जारी कर सकता है।

11:35 AM- बीते साल के रिजल्‍ट को छोड़ दें तो पांच साल के दौरान बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट प्रतिशत में लगातार इजाफा हुआ है। साल 2021 में 78.17 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इसके पहले साल 2020 में 80.59 प्रतिशत, साल 2019 में 80.73 प्रतिशत, साल 2018 में 68.89 प्रतिशत तथा साल 2017 में 50.12 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।

11:00 AM- बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वे बोर्ड की निम्‍नलिखित ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं...

onlinebseb.in

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

10:35 AM- रिजल्‍ट को लेकर परीक्षार्थियों की बेकरारी बढ़ती जा रही है। वे जल्‍द से जल्‍द रिजल्‍ट आने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसको लेकर साइबर कैफे में छात्रों ने अपना रोल नंबर और रोल कोड पहले ही दे चुकेे हैं। मोबाइल पर भी रिजल्‍ट देखने की व्‍यवस्‍था है। 

10:00 AM- आज रिजल्‍ट जारी कर बिहार बार्ड इस साल देश में सबसे पहले 10वीं का रिजल्‍ट जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा। बिहार बोर्ड इसके पहले भी 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट देश में सबसे पहले जारी करता रहा है।

09:30 AM- रिजल्‍ट के साथ बिहार बोर्ड अपने टॉपर्स की घोषणा करेगा। टॉपर्स को लैपटॉप तथा नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। विदित हो कि टॉपर को एक लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये, थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्‍हें एक-एक लैपटॉप एवं किंडल ई-बुक रीडर भी दिए जाएंगे।

09:00 AM- मोबाइल पर भी मिलेगा रिजल्‍ट, जानिए कैसे...

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस से भी प्राप्‍त किया जा सकता है। आप अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर उसे मोबाइल नंबर 56263 पर मैसेज कर दें। कुछ देर बाद रिजल्ट मिल जाएगा।

08:30 AM- रिजल्‍ट को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हैं। परीक्षा पास करने के लिए 30 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसकेि अलावा सभी व्यक्तिगत विषयों में भी पास करना जरूरी है। एक या दो विषयों में फेल कर गए परीक्षार्थियों को बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका देगा। जो परीक्षार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, उनकी कापियों की जांच भी की जाएगी। इसके लिए उन्‍हें आवेदन करना पड़ेगा।

08:00 AM- बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। 12वीं का रिजल्‍ट पहले ही 16 मार्च को आ चुका है। अब 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी किया जाना है।

07:30 AM- मैट्रिक का रिजल्ट ऐसे देखें...

बिहार बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व onlinebseb.in के होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखेगा, जिसे क्लिक कर खोल लें। इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल नंबर और रोल कोड तथा मांगी गई अन्‍य जानकारियां भर कर क्लिक करें। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड व प्रिंट कर लें।

06:30 AM- बिहार बोर्ड मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इसकी सूचना नहीं दी है। माना जा रहा है कि बोर्ड आज रिजल्‍ट जारी किए जाने को लेकर सूचना देने के बाद रिजल्‍ट भी जारी कर देगा।

28 MARCH 2022

07:45 PM- बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक रिजल्‍ट आज नहीं जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से रिजल्‍ट जारी करने से पहले सूचना दिए जाने की संभावना है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि कल यानी मंगलवार की दाेपहर तक मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। 

06:00 PM- बिहार बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। इससे आज रिजल्‍ट जारी किए जाने की संभवना बेहद कम हो गई है। अब रिजल्‍ट के लिए मंगलवार का इंतजार है।

05:20 PM- पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। उसमें 16.54 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें कुल 78.17 प्रतिशत पास हुए थे।

04:40 PM- बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 को पूरा हो जाना था, लेकिन पूर्वी चंपारण जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण वहां 24 मार्च को फिर से परीक्षा ली गई। वहां की कापियों का मूल्यांकन 26 मार्च को पूरा हुआ। इसके बाद अब रिजल्‍ट की बारी है।

04:00 PM- बिहार बोर्ड का मैट्रिक का रिजल्ट आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर तो देख ही सकते हैं, साथ हीं एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज भेजें। कुछ समय बाद माेबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।

03:30 PM- पिछले कुछ सालों के दौरान बिहार बोर्ड रिजल्ट से एक दिन पहले इसकी जानकारी देता रहा है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आने से लग रहा है कि रिजल्ट सोमवार को नहीं भी आ सकता है। हालांकि, संभव है कि आज शाम में इस संबंध में कोई जानकारी सामने आए।

03:00 PM- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। सभी व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है। एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी।

02:30 PM- रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी कापियों की जांच के लिए आवेदन कर कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय शुल्क देना होगा। बिहार बोर्ड असफल परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं भी आयोजित करेगा।

02:00 PM- इस साल बेहतर रिजल्‍ट की उम्‍मीद है। बीते पांच सालों में रिजल्‍ट कैसा रहा, जानिए...

साल 2021: 78.17 प्रतिशत।

साल 2020: 80.59 प्रतिशत।

साल: 2019: 80.73 प्रतिशत।

साल 2018: 68.89 प्रतिशत।

साल 2017: 50.12 प्रतिशत।

01:30 PM- जानिए, कैसे करें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को चेक

बोर्ड द्वारा रिजल्‍ट जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी उसे biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसे खोलने पर होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इसे क्लिक कर खोलें, फिर मैट्रिक की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रोल कोड सहित मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर लॉगिन करें। आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड व प्रिंट कर लें।

12:30 PM- बिहार बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक का रिजल्‍ट तैयार है। अब केवल घोषणा शेष है। इसके पहले बोर्ड ने अपने टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड मैट्रिक का रिजल्‍ट सोमवार या मंगलवार को जारी कर देगा।

12:00 PM- बिहार बोर्ड ने इस साल 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.