अंचल और प्रखंड कार्यालयों के साथ ही साइंस और ला कालेज का कटा कनेक्शन

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बांकीपुर आपूर्ति प्रमंडल ने गुरुवार को पटना सदर अंचल और प्रखंड कार्यालयों के साथ पटना विश्वविद्यालय के साइंस और ला कालेज का भी बिजली कनेक्शन काट दिया। इनके साथ ही बांकीपुर बस पड़ाव और सुभाष पार्क का भी कनेक्शन काट दिया गया है।