Move to Jagran APP

लालू यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- गृह जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से भी ले रहे चढ़ावा

राजद अध्‍यक्ष लालू यादव जेल से निकलने के बाद बिहार की राजनीति में ट्विटर के माध्‍यम से लगातार सक्रिय हैं। अब उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार पर चढ़ावा लेने का आरोप लगाया है। कहा है कि इनके गृह जिले नालंदा में मैंने स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया इन्‍होंने बंद करा दिया।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 07:49 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 02:18 PM (IST)
लालू यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- गृह जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से भी ले रहे चढ़ावा
बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू यादव व सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । राजद सप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  पर 'चढ़ावा' लेने का आरोप लगाया है।  उन्होंने ट्विटर पर नालंदा के हिलसा के चकवाजितपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर साझा कर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चोट की और सरकार पर गबन का आरोप लगाया । लिखा : 'नीतीश ने अपने गृह जिला नालंदा में भी हमारे द्वारा बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र (Health center) बंद करा दिया, लेकिन गुलाबी फाइलों (Pink files) में यह चालू है। ऐसे हजारों स्वास्थ्य केंद्रों की बलि ले ली गई है, क्योंकि इनके फाइलों में कार्यरत रहने से प्रसाद रूपी चढ़ावा प्राप्त होता रहता है। उन्होंने यह तस्वीर राजद नालंदा के ट्वीटर पेज से साझा की थी, जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र झाडिय़ों के बीच जीर्ण-शीर्ण व्यवस्था में दिख रहा है।

loksabha election banner

उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। नालंदा के उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर उनसे सवाल किया है कि क्‍या 15 साल से यहां आदमी नहीं रह रहे थे ? उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की आवश्‍यकता नहीं थी ? ये कैसा सुशासन है जिसें सरकार 15 साल तक सोई रहती है।

 बता दें कि चारा घोटाला मामले में रांची हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से लालू यादव बिहार की राजनीति  में ट्विटर के माध्‍यम से लगातार सक्रिय हैं। कोविड काल में बिहार के गांवों के उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों की बदहाली पर सरकार को घेर रहे हैं।

राजद ने सरकार को दी चेतावनी

उधर, प्रदेश मे बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के बीच दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने, सरकारी अस्पतालों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध कराने व बदहाल स्वास्थ्य को सुचारु करने की मांग को लेकर राजद ने सरकार को चेतावनी दी है। सुधार नहीं होने पर पार्टी आंदोलन करेगी।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर बिहार सरकार की तैयारी अधूरी है। अगर एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु नहीं किया गया तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कालेजों तथा प्रमुख अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा खत्म है। पटना एम्स में ब्लैक फंगस के 80 तथा आइजीआइएमएस में 98 मरीजों के भर्ती होने के बावजूद दवा नहीं है। नए मरीजों के लिए भी इंजेक्शन उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण है। तमाम दावों के बावजूद ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज को इंजेक्शन, दवा उपलब्ध कराने में सिस्टम का दम फूल गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.