Move to Jagran APP

जीतनराम मांझी की महागठबंधन से नाराजगी दूर, आज सरकार विरोधी प्रदर्शन में करेंगे शिरकत

महागठबंधन में समन्वय समिति की मांग को लेकर नाराज चल रहे जीतनराम मांझी अब मान गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्‍हें समन्वय समिति के गठन के लिए आश्‍वस्‍त किया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 08:09 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:44 AM (IST)
जीतनराम मांझी की महागठबंधन से नाराजगी दूर, आज सरकार विरोधी प्रदर्शन में करेंगे शिरकत
जीतनराम मांझी की महागठबंधन से नाराजगी दूर, आज सरकार विरोधी प्रदर्शन में करेंगे शिरकत

पटना [स्‍टेट ब्यूरो]। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के प्रयास के बाद बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) से नाराज चल रहे हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अंतत: मान गए हैं। पिछले कुछ दिनों से समन्वय समिति (Coordination Committee) की मांग को लेकर नाराज चल रहे मांझी अब बुधवार को पटना में हो रहे महागठबंधन और वाम दलों (Left Parties) के केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार Narendra Modi Government) व राज्‍य की नीतीश सरकार (Nitish Government) विरोधी प्रदर्शन में शामिल होंगे।

loksabha election banner

कुशवाहा ने की मांझी ने मुलाकात

आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को जीतन राम मांझी ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। तकरीबन आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान कुशवाहा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे समन्वय समिति को लेकर घटक दलों में सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने मांझी को अपनी नाराजगी दूर कर सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

मनाने पर अंतत: मान गए मांझी

कुशवाहा के मनाने के बाद मांझी ने अपना गुस्सा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे नाराज नहीं हैं, समन्वय समिति गठन की उनकी मांग पूरी तरह से जायज है। गठबंधन के दूसरे सहयोगी दल भी इसके लिए सहमत हैं। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों में तालमेल के लिए समिति का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बुधवार को महागठबंधन और वामदलों के संयुक्त प्रदर्शन में शामिल होंगे उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति उपेंद्र कुशवाहा को दे दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.