Bihar: जदयू हिंसा की घटनाओं के बीच भाजपा पर हमलावर, कहा- अमित शाह का बार-बार बिहार आना BJP की बौखलाहट का संकेत

सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा की घटनाओं के बीच अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू हमलावर है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री का सासाराम दौरा वहां के लोगों की नाराजगी की वजह से रद हुआ है।