Move to Jagran APP

बिहार में एक दिन में गिरफ्तार किए गए 1,535 शराब बेचने और पीने वाले, पटना में मिले सबसे अधिक पियक्कड़

सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पटना सहित अन्य जिलों से 1535 लोग गिरफ्तार किए गए। 136 गिरफ्तारी पटना से की गई। इनमें 102 शराब बेचने वाले और 34 पीने वाले हैं। भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Mon, 05 Sep 2022 12:54 PM (IST)Updated: Mon, 05 Sep 2022 12:54 PM (IST)
बिहार में एक दिन में गिरफ्तार किए गए 1,535 शराब बेचने और पीने वाले, पटना में मिले सबसे अधिक पियक्कड़
बिहार में बड़ी संख्या में शराब पीने वाले पकड़े गए। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : मद्यनिषेध उत्पाद विभाग द्वारा बिहार के 18 जिलों में शनिवार की रात सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पटना सहित अन्य जिलों से 1,535 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें 1,141 शराब पीने और 394 शराब बेचने वाले हैं। सबसे ज्यादा 136 गिरफ्तारी पटना से की गई। इनमें 102 शराब बेचने वाले और 34 पीने वाले हैं। वहीं, आरोपितों के पास से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। 

loksabha election banner

पटना में सबसे ज्यादा गिरफ्तार किए जा रहे शराब बेचने वाले

राजधानी होने के कारण पटना में शराब बनाने वाले सहित पीने वालों पर उत्पाद विभाग खासी नजर है। तेजी से कार्रवाई के लिए जिले को पांच सेक्टर में बांटा गया है। राजधानी सहित दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज और बाढ़ अनुमंडल में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही वाहन व अन्य संसाधनों में इजाफा किया गया। गत सात माह में पटना में 16 हजार 96 स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान शराब बेचने व पीने वाले दो हजार 872 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

जिला-गिरफ्तारी-पीने वाले-बेचने वाले 

पटना-136-34-102

गया-102-80-22

रोहतास-74-61-13

भोजपुर-103-82-21

जहानाबाद-59-44-15

नालंदा-90-65-25

वैशाली-75-60-15

सीतामढ़ी-67-54-13

सारण-70-40-30

पूर्वी चंपारण-107-82-25

समस्तीपुर-96-71-25

दरभंगा-80-66-14

अररिया-68-48-20

कटिहार-78-69-9

बांका-80-70-10

खगड़िया-75-53-22

सुपौल-94-86-8

जमुई-81-76-5

आठ महीनों में अन्य राज्यों से 61 शराब तस्कर दबोचे 

मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग की स्थानीय के साथ ही राज्य के बाहर के शराब तस्करों पर नजर है। अन्य राज्य के शराब माफिया स्थानीय तस्कर के साथ मिलकर शराब की खेप राज्य में भेज रहे हैं। इसको लेकर गत आठ महीनों में विभाग ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के 61 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें सात आरोपितों की गिरफ्तारी सिर्फ अगस्त में की गई। वर्ष 2021 में भी शराब तस्करी में लिप्त अन्य राज्यों के 34 तस्करों को दबोचा गया था। 

राज्य जहां से गिरफ्तारी हुई-तस्करों की संख्या 

हरियाणा-08

झारखंड-25

उत्तर प्रदेश-11

पश्चिम बंगाल-09

दिल्ली-03

अरुणाचल प्रदेश-02

असम-02

पंजाब-01

7,105 वाहन किए गए जब्त 

शराब तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से बड़ी संख्या में वाहन भी बरामद किए जा रहे हैं। छह महीनों में ही पुलिस के मद्यनिषेध प्रभाग और जिला पुलिस ने शराब तस्करों के पास से बड़ी संख्या में वाहन और देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। जनवरी से जून तक तस्करों के पास से 7,150 वाहन जब्त किए गए, जबकि उनके पास से 975536 लीटर अंग्रेजी और 690378 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई। 

पुलिस एवं मद्यनिषेध की कार्रवाई व जब्ती 

 महीना-प्राथमिकी-देसी शराब-अंग्रेजी शराब-गिरफ्तारी-जब्त वाहन

जनवरी-7478-103238-184514-9543-1039

फरवरी-6952-132547-140089-8598-1073

मार्च-8635-139137-159144-10604-1660

अप्रैल-5900-101367-181955-7855-1146

मई-7172-95830-149411-10649-1277

जून-8138-118263-160423-11766-1471

शीर्ष पांच जिलों में बरामद शराब

जिला----शराब बरामदगी (ली.)

पटना-154585

वैशाली-116502

सारण-91761

मधुबनी-90547

समस्तीपुर-84369


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.