बिहार के बक्‍सर में भारी पड़ा जश्‍न मनाना, अब तक छह की मौत, ग्रामीणों बोले- सभी ने पी थी शराब

डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात कथित तौर पर शराब पीने के बाद अब तक छह लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सात-आठ लोगों ने शराब पीकर जश्‍न मनाया था।