अवैध बालू मामले में खूनी खेल: STF ने हथियार समेत 5 बदमाशों को दबोचा, मामले में 4 के मिले थे शव, एक अब भी लापता

28 सितंबर को बिहटा के अमनाबाद सोन किनारे अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर करीब पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसमें चार लोगों का शव पुलिस ने बरामद किया था जबकि मनेर के शत्रुघ्न राय का अब तक पता नहीं चल सका।