Move to Jagran APP

Heavy Rain Alert In Bihar: पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी हल्‍की बरसात

IMD Heavy Rain Alert In Bihar राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर राजस्थान व इसके आसपास बना हुआ है।

By prabhat ranjanEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 21 Mar 2023 12:54 AM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 12:54 AM (IST)
Heavy Rain Alert In Bihar: पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी हल्‍की बरसात
राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान।

पटना, जागरण ऑनलाइन डेस्‍क: राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।

loksabha election banner

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर राजस्थान व इसके आसपास बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तरप्रदेश से बिहार होते हुए नगालैंड तक बनी हुई है।

इन पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना

इनके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान इन पांच जिलों भागलपुर, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा हो सकती है।

यहां चलेगी तेज हवा

वहीं, पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की वर्षा के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है।

इधर, सोमवार को हुई बारिश

सोमवार को पटना समेत प्रदेश के किशनगंज, बांका, भागलपुर, दरभंगा, नवादा, गोपालगंज, कैमूर, सुपौल व सहरसा समेत अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

पूर्वानुमान

पटना -  21 मार्च

28.0 अधिकतम

20.0 न्‍यूनतम

पटना - 22 मार्च

30.0 अधिकतम

19.0 न्‍यूनतम

मुजफ्फरपुर -  21 मार्च

27.0 अधिकतम          

19.0 न्‍यूनतम

मुजफ्फरपुर - 22 मार्च

28.0 अधिकतम

19.0 न्‍यूनतम

भागलपुर -  21 मार्च

28.0 अधिकतम 

20.0 न्‍यूनतम

भागलपुर - 22 मार्च

29.0   अधिकतम 

19.0 न्‍यूनतम

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

तापमान - पटना अधिकतम - 24.4,  न्यूनतम - 20.1

आर्द्रता - पटना अधिकतम - 90 , न्यूनतम - 82

एक्यूआइ - 137

सूर्य अस्त (आज) 6.01 सूर्य  उदय (कल) 5.52


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.