Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GST हुआ लागू, Jio यूजर्स पर क्या होगा असर? जानिए

अगर आप जिओ यूजर हैं तो आज से कंपनी ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं जिसकी सूचना पहले ही दी गई थी। कई प्लान्स आज से बदल गए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 10:14 PM (IST)
Hero Image
GST हुआ लागू, Jio यूजर्स पर क्या होगा असर? जानिए

पटना [जेएनएन]। सितम्बर 2016 में रिलायंस जियो की लॉन्च होने के बाद जियो ने मार्च 2017 तक अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस प्रदान की। उसके बाद प्राइम मेम्बरशिप के साथ ‘समर सरप्राइज’ ऑफर और ‘जियो धन धना धन’ जैसे प्रमोशनल ऑफर दिए गये।

जिसमें क्रमशः 303 और 309 के रिचार्ज पर 3 माह तक फ्री सर्विस दी गयी। 1 जुलाई से जियो के अधिकतर ग्राहकों के इस ऑफर की वैधता समाप्त होने वाली है। इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि एक जुलाई के बाद जियो के टैरिफ्स में क्या बदलाव होंगे?

84 दिनों की बजाय 28 दिनों की वैधता

जियो साईट पर दिखाए गये प्लान्स में 19 रुपये से लेकर 149 रुपये के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि 309 के प्लान में जहाँ पहले 84 दिन के लिए 84 जीबी डाटा दिया जा रहा था लेकिन अब आपको 28 जीबी डाटा 28 दिन के लिए दिया जायेगा। इसी तरह अन्य प्लान्स पर भी वैधता में कटौती की गयी है।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रा के लिए ई-आधार कार्ड सहित ये दस दस्तावेज होंगे मान्य, जानिए

309 रुपये का प्लान

अगर आप पहली बार 309 का रिचार्ज करा रहे हैं तो आपको 84 जीबी डाटा 84 दिन के लिए मिलेगा और अगर आप दूसरी बार रिचार्ज करा रहे हैं तो आपको 28 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलेगा। तो अगर आप एक बार प्रमोशनल ऑफर के तहत 309 का रिचार्ज करा चुके हैं तो आपको 28 दिन की वैधता के साथ यह प्लान मिलेगा।

यह भी पढ़ें: GST हुआ लागू, जानिए अापके मोबाइल बिल पर क्या पड़ा असर