Move to Jagran APP

अगर जरूरी न हो तो घर में ही रहें, बंद रहेंगे कई रूट

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना व मुजफ्फरपुर में रहेंगे। वे पटना व मुजफ्फरपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनकेे पूरे रूट पर आम ट्रैफिक ठप रहेगा। इसलिए जरूरी न हो तो आज घर में ही रहें। बेवजह बाहर निकलने पर आपको परेशानी हो सकती है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2015 07:25 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2015 09:59 AM (IST)
अगर जरूरी न हो तो घर में ही रहें, बंद रहेंगे कई रूट

जागरण टीम, पटना। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना व मुजफ्फरपुर में रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पटना हवाई अड्डा से 10:15 बजे वे वेटनरी कॉलेज मैदान के लिए निकलेंगे। इसके बाद एसके मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम के पूरे रूट पर आम ट्रैफिक ठप रहेगा। इसलिए बगैर काम आज बाहर न ही निकलें तो बेहतर होगा।

loksabha election banner

इसी तरह मुजफ्फरपुर में भी प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली को लेकर चक्कर मैदान सहित कई मार्गों पर वाहनों के पहिये थम जाएंगे। कई मार्गों के रूट बदल दिए गए हैं। रैली में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना एवं सुरक्षा के मद्देनजर ये व्यवस्था की गई है।

.............

पटना का रूट प्लान

राजधानी पटना में बाहर से जिले की सीमा से व अंदर चलने वाले वाहन परिवर्तित रूट से चलेंगे। पटना में 20 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। यहां से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, 16 जगहों पर वाहन ठहराव केंद्र बनाए गए हैं।

पटना में बंद रहेंगे ये मार्ग

  • डुमरा टीओपी से हवाई अड्डा
  • एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर, राजेन्द्र चौक
  • बेली रोड पर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक।
  • डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर
  • चिल्डे्रन पार्क से कारगिल चौक तक के दोनों लेन।

पटना में ये है वैकल्पिक मार्ग

  • 9 बजे ही गांधी मैदान और डाकबंगला की ओर जाने वाले लोग निकल जाएं।
  • दानापुर की ओर से आने वाले लोग आशियाना-दीघा रोड होते हुए पाटलीपुत्र से गांधी मैदान की तरफ निकलें।
  • कुर्जी और राजापुर पुल के रास्ते बोरिंग रोड और हाईकोर्ट जा सकते हैं।
  • दानापुर जाने वाले अनीसाबाद गोलंबर से टमटम पड़ाव होकर जा सकते हैं।

.............

मुजफ्फरपुर का रूट प्लान

इन रूटों पर वाहनों पर ब्रेक

  • एलएस कॉलेज मुख्य द्वार से छाता चौक, लेलिन चौक, चक्कर मैदान, माड़ीपुर चौक, पावर हाउस चौक से गोबरसही तक वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे से बंद रहेगा। सरकारी व आवश्यक वाहनों को छूट रहेगी।
  • रामदयालु से बैरिया तक सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  • रामदयालु से बैरिया, चांदनी चौक पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग वाले वाहनों को संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से हटवाया जाएगा।
  • कलमबाग चौक से मोतीझील रेलवे ओवरब्रिज होकर परिचालन कराया जाएगा।
  • मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले छोटे वाहनों का परिचालन अघोरिया बाजार चौक से कच्ची-पक्की होकर काजीइंडा होते हुए होगा।

यहां होगा वाहनों का ठहराव

  • समस्तीपुर एवं वैशाली की तरफ से रैली में भाग लेने के लिए आने वाले सभी वाहनों का ठहराव स्थल भेल कॉलोनी मझौलिया एवं एमपीएस साइंस कॉलेज के प्रांगण में होगा।
  • गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी की तरफ से आने वाले वाहनों का ठहराव सुधा डेयरी से चांदनी चौक तक सड़क किनारे कराया जाएगा।
  • सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा की तरफ से आने वाले रैली वाहन का पड़ाव स्थल एमआइटी होगा।
  • मुशहरी के तरफ से आने वाले रैली वाहन को जिला स्कूल मैदान में ठहराया जाएगा।
  • सरकारी वाहनों का पड़ाव स्थल एलएस कॉलेज मैदान होगा।
  • वैशाली , लालगंज, सरैया की ओर से आने वाले रैली वाहन रेवा रोड में पेट्रोल पंप मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं रोड के किनारे लगेंगे।

इन परिवर्तित मार्गों से परिचालन

  • समस्तीपुर रूट से आने वाले वाहन जिसे मोतिहारी, सीतामढ़ी की तरफ जाना है, मुसरीघरारी से दरभंगा होते हुए परिचालन कराया जाएगा।
  • पटना एवं वैशाली से आने वाले वाहन जिन्हें मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी, सीतामढ़ी एवं दरभंगा जाना है को वाया लालगंज, साहेबगंज, मोतीपुर चलाया जाएगा।
  • कोसी क्षेत्र, दरभंगा से पटना वाया मुजफ्फरपुर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को वाया समस्तीपुर होकर चलाया जाएगा।
  • मोतिहारी की तरफ से आने वाले सभी वाहन वाया मोतीपुर साहेबगंज होकर जाएंगे।
  • रैली में भाग लेने वाले वीवीआइपी के वाहनों का परिचालन गोबरसही, पावर हाउस चौक, छाता चौक होकर कराया जाएगा।

यहां बने ड्रॉप गेट

जीरो माईल, चांदनी चौक, लक्ष्मी चौक, बीबीगंज, भगवानपुर गोलंबर, गोबरसही, मझौलिया चौक, खबरा मंदिर, आरडीएस कॉलेज मुख्य द्वार, मिठनपुरा चौक, पक्की सराय चौक, एलएस कॉलेज मुख्य द्वार, काजी मोहम्मदपुर, लेनिन चौक, चक्कर मैदान चौक, माड़ीपुर चौक, सैनिक छावनी, पावर हाउस चौक, ब्रह्मपुरा चौक एवं कलमबाग चौक पर ड्रॉप गेट लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.