Move to Jagran APP

Social Media: बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान; चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्‍तान

कोरोना के लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठे लोगों की क्रियेटिविटी बढ़ गई है। वे सोशल मीडिया पर अपने मजेदार कमेंट्स कर संकट की इस घड़ी में भी जीवंतता बनाए हुए हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 01:02 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 02:03 PM (IST)
Social Media: बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान; चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्‍तान
Social Media: बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान; चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्‍तान

पटना/ भागलपुर, जागरण टीम। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौर में लोग घरों में हैं। ऐसे में उनका बड़ा समय इंटरनेट पर जा रहा है। सोशल मीडिया पर कोरोना व लॉकडाउन को लेकर हंसी-मजाक का दौर भी चल पड़ा है। लॉकडाउन में लोग फुरसत में हैं तो सोशल नेटिवर्किंग साइट्स पर उनका 'क्रिएशन' बढ़ गया है।ऐसे ही एक क्रियेटिव कवि ने सोशल मीडिया में लिखा- ''बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान, चाइना वालों, तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्‍तान।''

loksabha election banner

ऐ इश्‍क, तेजे टक्‍कर की बीमारी आई है।

फेसबुक पर संतोष कुमार सिन्‍हा लिखते हैं, ''ना कोई इलाज है, ना दवाई है, ऐ इश्‍क, तेरे टक्‍कर की बीमारी आई है।'' गनीमत है कि लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। मुंगेर के जमालपुर की छात्रा सुहानी फेसबुक पर लिखती हैं- 'यह तो अच्‍छा हुआ कि मोदीजी ने इंटरनेट बंद नहीं किया। यदि इंटरनेट बंद कर दिया जाता तो देश की 130 करोड़ जनता सीधे चीन की सीमा पर पहुंच जाती।'

...तो अब कोरोना से बचाएंगे कुंभकर्ण

इन दिनों टीवी पर बीते दिनों का हिट रामायण सीरियल फिर आ रहा है। इसे लॉकडाउन से जोड़ते हुए पटना से अंकिता लिखती हैं, ''सिर्फ रामायण देखने से कुछ नहीं होगा। रामायण के एक पात्र कुंभकर्ण से हमें कुछ सीखना होगा। वही एक पात्र है जो हमें कोरोना से बचा सकता है।'' विदित हो कि रावण का भाई कुभकर्ण सोने के लिए जाना जाता था।

लॉकडाउन में पति-पत्‍नी जोक की बाढ़

लॉकडाउन में पति-पत्‍नी जोक की भी बाढ़ आ गई है। इसमें लोग ऑडियो-विजुअल प्रतिभा भी दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक जोक टिक-टॉक पर वायरल है-

14 अप्रैल तक परीक्षा की घड़ी है। आपकी घरवाली आपको उकसाएगी, तरह तरह के आह्वान करेगी, वाद विवाद प्रतियोगता के लिए। परंतु हे आर्यपुत्र, तुम विचलित ना होना। बौद्ध भिक्षओं की तरह दैवीय मुस्कान बनाए रखना। वरना दो वक्त के भोजन के लिए तरस जाओगे, बाहर भी होटल वगरैह भी बंद हैं। धैर्य से रहें, निश्चित ही जीत आपकी होगी।

खाली बैठे लोग दिखा रहे अजग-गजब ज्ञान

एक और श्रेणी है लॉकडाउन के दौरान अजब-गजब ज्ञान बघारने वालों की। वे अपने रोज के अनुभव लोगों को बता रहे हैं। मसलन, मारीगोल्ड बिस्किट में 22 छेद होते हैं और पूरे पैकेट के बिस्किटों में 440। सलमान खान के कबूतर जा-जा गीत में कुल 231 बार 'जा' शब्द आता है। घर पर खाली बैठे ऐसे लोगों को निकम्‍मा कहने का दौर गया। वे आज समझदार कहे जा रहे हैं। फेसबुक पर इसपर भी चुटकी ली जा रही है।

साड़ी-कुर्ता जांता-चक्‍की चैलेंज तक का दौर

लॉकडाउन के इस समय का रचनात्मक कार्यों में उपयोग करने का सुझाव क्या आया, आधी आबादी ने इसपर अमल शुरू कर दिया और शुरू हो गया साड़ी चैलेंज। हर जगह से ऐसी सैकडा़ें तस्वीरें डाली जा रही हैं। पुरुषों ने भी जवाब में कुर्ता चैलेंज निकाला, लेकिन यह फ्लॉप हो गया। कुछ लोगों ने महिलाओं को जांता-चक्की चैलेंज दिया। कहा कि 'हिम्‍मत है तो चक्की में आटा पीसकर दिखाओ। विदाउट मेकअप चैलेंज भी शुरू हुआ।

बाजार में मास्क की कमी है। इसे लेकर कोई चड्ढी, कोई बोरा तो कोई पांच लीटर के पानी के बॉटल को काटकर ही सिर में पहन रहा है और फोटो फेसबुक पर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.