Move to Jagran APP

डॉक्‍टरों से बोले RJD के विधायक- जानते नहीं कौन हूं, बर्बाद कर दूंगा, अस्‍पताल में इलाज ठप

Gopalganj News गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर सीएचसी में गुरुवार की देर रात स्‍थानीय विधायक का डॉक्‍टरों के साथ विवाद हो गया। डॉक्‍टरों ने राजद के विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पूरा म‍ामला एक महिला को सदर अस्‍पताल रेफर करने के बाद हुआ।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 11:48 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 06:23 PM (IST)
डॉक्‍टरों से बोले RJD के विधायक- जानते नहीं कौन हूं, बर्बाद कर दूंगा, अस्‍पताल में इलाज ठप
बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव। फाइल फोटो

पटना/ गोपालगंज, जागरण टीम। गोपालगंज (Gopalganj) जिले के बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में गुरुवार की रात खूब बवाल हुआ। एक मरीज को रेफर किए जाने पर राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव (Prem Shankar Prasad Yadav) ने अस्‍पताल आकर डॉक्‍टरों को धमका दिया। अस्‍पताल (CHC) में तैनात कर्मचारियों (Hospital Staff) और डॉक्‍टरों (Doctor) का कहना है कि विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आते ही उनका मोबाइल छीन लिया। पूरे घटनाक्रम से नाराज डॉक्‍टरों ने मरीजों का इलाज बंद (Strike) कर दिया है। हालांकि इमरजेंसी सेवा (Emergency Service) को बहाल रखा गया है। पूरा मामला प्रसव (Child Birth) के लिए आई एक महिला को रेफर (Refer) किये जाने से जुड़ा है।

loksabha election banner

बैकुंठपुर सीएचसी पर आई थी प्‍यारेपुर गांव की महिला

बताया जाता है कि प्यारेपुर (Pyarepur) गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा (labor Pain) होने पर स्वजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर (Baikunthpur) ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर कर दिया। सदर अस्पताल रेफर करने पर स्वजनों ने राजद के विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव को फोन कर महिला को भर्ती नहीं करने की शिकायत की।

डॉक्‍टर बोले- विधायक ने की गाली-गलौज, आते ही छीना मोबाइल

महिला के स्वजनों के फोन करने पर विधायक तुरंत अस्पताल पहुंच गए। इस वक्‍त ड्यूटी पर तैनात रहे चिकित्सक डाॅ. आफताब आलम तथा डाॅ. सरताज आलम का आरोप है कि अस्पताल पहुंचते ही विधायक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे तथा उनपर हाथ चलाकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया।

जानते नहीं मैं कौन हूं, बर्बाद कर दूंगा

डॉक्‍टरों के मुताबिक इस दौरान विधायक यह कहते हुए धमकाते रहे कि जानते नहीं हो मैं कौन हूं, बर्बाद कर दूंगा। विधायक पर शराब के नशे में होने का भी आरोप है। इस घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सक कामकाज को ठप कर हड़ताल पर चले गए हैं। डाॅ. आफताब आलम (Dr. Aftab Alam) ने बताया कि महिला की बच्चेदानी फटने की आशंका के कारण उन्हें रेफर किया गया था। विधायक ने ड्यूटी पर तैनात उनके तथा डाॅ. सरताज आलम (Dr. Sartaj Alam) के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना की जानकारी सिविल सर्जन डाॅ. टीएन सिंह (Dr. T N Singh) को दे दी गई है। इमरजेंसी सेवा काे जारी रखा जाएगा।

विधायक ने आरोपों को बताया गलत

वहीं इस घटना के संबंध में पूछे जाने विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि महिला के स्वजन ने फोन कर उन्हें बताया कि महिला को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर उन्‍होंने देखा कि एक डाॅक्टर सो रहे हैं  तथा दूसरे डाॅक्टर कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उन्हें देखकर भी डाॅक्टर ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। वे कुर्सी पर बैठे रहे। गाली-गलौज तथा हाथ चलाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.