Move to Jagran APP

बिहार में कोरोना मरीजों के इलाज को ले राहत भरी खबर, अब जिलों में बनेंगे 500 बेड तक के कोविड केयर सेंटर

Bihar CoronaVirus News Update बिहार में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्‍पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। उनके लिए यह गुड न्‍यूज है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अब जिलों व अनुमंडलों में सौ से पांच सौ बेड तक के कोविड केयर सेंटर खोल रहा है।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 02:32 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 02:32 PM (IST)
बिहार के जहानाबाद में बना कोविड केयर सेंटर। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, स्‍टेट ब्यूरो। Bihar CoronaVirus News Update बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात विस्‍फोटक होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने जिला व अनुमंडल स्‍तर पर 100 से 500 बेड तक के अस्थायी कोविड केयर सेंटर (COVID Care Center) बनाने का फैसला किया है। सरकार ने इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए इसकी जिम्मेदारी बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (BMSICL) को सौंपी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है।

loksabha election banner

सभी जिलाें और अनुमंडलों में खोजे जा रहे हैं कोविड केयर सेंटर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बीते वर्ष कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सभी जिलाें और 101 अनुमंडलों में कोविड केयर सेंटर खोले गए थे। उनकी वजह से स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली थी। इस बार भी अब जबकि संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं तो सरकार ने फैसला किया है कि सभी जिलाें और अनुमंडलों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर खोले जाएं। बीएमएसआइसीएल को यह दायित्व सौंप दिया गया है।

होटल, स्टेडियम और स्कूल भवनों आदि का होगा उपयोग

प्रधान सचिव ने बताया कि निर्देश दिए गए हैं पहले से तैयार भवन, होटल, स्टेडियम और स्कूल भवनों का उपयोग कोविड केयर सेंटर बनाने में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में या अनुमंडल में ज्यादा संक्रमित होंगे, वहां सौ-सौ बेड के दो कोविड केयर सेंटर और सर्वाधिक संक्रमितों वाले जिलों में 500 बेड के सेंटर बनाए जाएंगे। प्रधान सचिव ने बताया कि दो से तीन तीन के अंदर अधिकांश स्थानों पर ऐसे सेंटर काम करने लगेंगे।

बिहार में 70 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के सक्रिय मरीज

विदित हो कि बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 70 हजार के पास पहुंच गई है। सर्वाधिक संक्रमित राजधानी पटना में हैं। संक्रमितों का मिलने का आंकड़ा भी रोज नया रिकार्ड बना रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 11489 नए मामले मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले के ही एक चौथाई (2643) मरीज हैं। बीते 24 घंटे के दौरान गया में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530 तथा औरंगाबाद में 498 संक्रमित पाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.