Akshaya Tritiya Gold Silver Price: अक्षय तृतीया पर महंगा हुआ सोना और चांदी, एक क्लिक में जानिए ताजा रेट
अक्षय तृतीय पर चांदी 1700 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर 83900 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गई।सोना भी 1200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर सोना विठूर 72500 रुपये व 22 कैरेट 72350 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंचा। दो दिन के अंदर चांदी ने 2300 रुपये प्रति किलो और सोना ने 1500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।
जागरण संवाददाता, पटना। Gold Silver Price Latest अक्षय तृतीया की खरीद से शुक्रवार को स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक में तेजी की चकाचौंध रही। उड़ान भर रही चांदी 1700 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर 83,900 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गई।
सोना भी 1200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर सोना विठूर 72,500 रुपये व 22 कैरेट 72,350 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंचा। दो दिन के अंदर चांदी ने 2300 रुपये प्रति किलो और सोना ने 1500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।
व्यापारिक वर्ग क्या मान रहा?
सोना-चांदी में उत्पन्न मजबूती को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ अक्षय तृतीया त्योहार पर खरीद बढ़ने का प्रभाव मान रहे हैं। खपत को दृष्टिगत कर सोना-चांदी में तीव्र उतार-चढ़ाव कायम रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।फिलहाल, धातुओं में कायम मजबूती के बीच ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी चाल में चली। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
लाइटवेट आभूषण की ओर खरीदार
धातुओं में कायम मजबूती को दृष्टिगत कर खरीदार लाइटवेट आभूषण की खरीद को तरजीह दे रहे थे। फिलहाल, बाजार पंडित की ओर से अक्षय तृतीया की खरीदारी के उपरांत आने वाले समय धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है।तर्क है कि शादी-ब्याह के मौसम को लगे विराम की वजह से राहत को बल मिलेगा। स्थिति चाहे जो भी हो, खरीदार हाथ खींच खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- B.Ed के लिए 2.90 लाख तो ITI के लिए मिलेगा 2 लाख का Education Loan, जरूर उठाएं इस Scheme का लाभ!ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: सोने में क्यों करना चाहिए निवेश, कितना होता है मुनाफा? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।