Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव: थम गया दूसरे चरण का चुनावी भोंपू, वोटिंग 18 अप्रैल को, जानें क्‍या है तैयारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोटिंग है। दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया। दूसरे चरण में पांच सीटों के लिए मतदान होंगे।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 11:58 PM (IST)
लोकसभा चुनाव: थम गया दूसरे चरण का चुनावी भोंपू, वोटिंग 18 अप्रैल को, जानें क्‍या है तैयारी
लोकसभा चुनाव: थम गया दूसरे चरण का चुनावी भोंपू, वोटिंग 18 अप्रैल को, जानें क्‍या है तैयारी

पटना, राज्य ब्यूरो।  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग होगी। इसे लेकर मंगलवार की शाम पूर्व बिहार और सीमांचल की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं। इस बाबत चुनाव आयोग ने मंगलवार को अपने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।  

loksabha election banner

चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में वोटिंग होगी। इनमें से बांका के 2 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। ये दोनों विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित हैं। वहीं बाकी जगहों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। दूसरे चरण में लगभग 86 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इतना ही नहीं, 160 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। साथ ही सेंट्रल फोर्स के साथ पुलिस की तैनाती रहेगी। आयोग के अनुसार लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 37 हजार मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा।  

दूसरे चरण में 85 लाख 52 हजार मतदाता, 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें किशनगंज से 14, कटिहार से नौ, पूर्णिया से 16, भागलपुर से नौ और बांका से 20 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। भागलपुर, किशनगंज सीट पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है। 18 अप्रैल को 8644 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।

दलों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

पांच सीटों में महागठबंधन की ओर से दो सीटों पर राजद और तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि एनडीए की तरफ से सभी सीटों पर जदयू प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने ताकत झोंकी। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जबकि यूपीए की ओर से विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता व सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने चुनावी सभाएं कीं। 

कहां कितने मतदान केंद्र

किशनगंज

कुल मतदाता -16,52,940

पुरुष - 8,55,667

महिला- 7,97,215

थर्ड जेंडर- 58

मतदान केंद्र- 1626

कटिहार

कुल मतदाता -16,45,713

मतदान केंद्र- 1,667

पुरुष- 8,71,731

महिला- 7,73,884

थर्ड जेंडर- 98

पूर्णिया

कुल मतदाता- 17,53,704

मतदान केंद्र- 1,758

पुरुष -9,10,001

महिला- 8,43,648

थर्ड जेंडर- 52

 भागलपुर

कुल मतदाता-18,11,980

मतदान केंद्र 1,777

 पुरुष 9,58,871

महिला- 8,53,037

थर्ड जेंडर- 72

बांका

कुल मतदाता- 16,87,940

मतदान केंद्र- 1,816

पुरुष-8,96,329

महिला- 7,91,591

थर्ड जेंडर 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.