बेटे की हत्या से डरे पिता ने दो-मंजिला घर के बाहर लगाई तख्ती- यह मकान बिक्री का है

पटना में पड़ोसी द्वारा बेटे की हत्या से डरे पिता ने अपने मकान के बाहर बिक्री की तख्ती लगा दी है। अपराधियों से भयभीत पीड़ित मकान बेचकर दूसरे स्थान पर जाना चाहते हैं।