Move to Jagran APP

UGC-NET के अभ्‍यर्थी ध्‍यान दें: बदले सिलेबस व नए पैटर्न पर दो दिसंबर से होगी परीक्षा

यूजीसी की नेट (परीक्षा) के लिए 10.34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो से छह दिसंबर के बीच 81 विषयों में होगी।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 24 Nov 2019 07:52 AM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 10:56 PM (IST)
UGC-NET के अभ्‍यर्थी ध्‍यान दें: बदले सिलेबस व नए पैटर्न पर दो दिसंबर से होगी परीक्षा

पटना [जेएनएन]। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दो से छह दिसंबर के बीच विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन करेगी। इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। परीक्षा एक सत्र में होगी। इसमें शामिल होने के लिए 10 लाख, 34 हजार 872 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

loksabha election banner

परीक्षा कि तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के लिए 81 विषयों में ऑनलाइन परीक्षा (Online Examination) दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। निर्धारित अवधि के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पूरी परीक्षा अवधि तक अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं आ पाएंगे।

पहले दिन 26 विषय के अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

एनटीए के अनुसार पहले दिन दो दिसंबर को प्रथम शिफ्ट में 19 और द्वितीय शिफ्ट में सात विषयों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। तीन दिसंबर को पहली पाली में 11 तथा दूसरी पाली में सात, चार को पहली पाली में सात तथा दूसरी पाली में 16, पांच को पहली पाली में पांच तथा दूसरी पाली में चार विषयों की परीक्षा होगी। छह दिसंबर को पहली पाली में चार तथा दूसरी पाली में एक विषय की परीक्षा होगी।

इससे पूर्व जून 2019 में आयोजित परीक्षा में छह लाख, 81 हजार 718 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें सहायक प्रोफेसर के लिए 50 हजार 945 तथा जेआरएफ के लिए चार हजार 756 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे।

बिना ब्रेक देने होंगे दोनों पेपर

यूजीसी नेट के परीक्षा पैटर्न व सिलेबस में इस बार बदलाव किया गया है। बगैर ब्रेक के ही दोनों पेपर देने होंगे। जून तक दोनों पेपर के बीच आधे घंटे का गैप मिलता था। इस बार दोनों पेपर एक साथ ही स्क्रीन पर दिखेंगे। पहले सेशन में पेपर वन (जनरल अवेयरनेस) की परीक्षा होगी। 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक घंटे में हल करना होगा। प्रत्येक सही प्रश्न पर दो-दो अंक निर्धारित हैं। वहीं, दूसरे सेशन में संबंधित विषय से जुड़े 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा। इस पेपर में भी सही प्रश्नों के जवाब के लिए दो-दो अंक निर्धारित हैं।

टॉप छह फीसद ही करेंगे क्वालीफाई

एनटीए के अनुसार संबंधित विषय में टॉप छह फीसद अभ्यर्थी ही सहायक प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई घोषित किए जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि टॉप छह फीसद में शामिल होने के लिए 90 परसेंटाइल तक स्कोर करना होगा। नैक विशेषज्ञ प्रो. एनके झा का कहना है कि एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉक टेस्ट में शामिल होने से प्रैक्टिस के साथ-साथ ऑनलाइन प्रश्नों को हल करने की स्पीड भी बढ़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.