Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया...

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं आजकल वो भोजपुरी में ट्वीट कर एनडीए पर और खासकर पीेएम मोदी पर जमकर हमला बोल रही हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 02:23 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 11:10 AM (IST)
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया...
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया...

पटना, जेएनएन। राजद नेता व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और भोजपुरी में ट्वीट कर भाजपा और एनडीए के खिलाफ जमकर हमला बोल रही हैं। अब अपने ताजा ट्वीट से उन्होंने बीजेपी सरकार की उज्जवला योजना पर निशाना साधा है।

loksabha election banner

राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें राबड़ी देवी ने लिखा है कि सरकार ने गरीब को गैस देकर तो अपनी पीठ थपथपा ली है, लेकिन गैस भरवाने के पैसे का कोई इंतजाम नहीं किया।

गैस के दाम 1100 रुपए बढ़ा दिए और गरीब के घर का सिलेंडर सिर्फ रखा रह गया। राबड़ी देवी ने बीजेपी के स्लोगन 'अबकी बार मोदी सरकार' पर भी चुटकी ली। उन्होंने लिखा, गरीब की आह बेकार नहीं जाएगी, अबकी बार इन्हें मजा चखाएगी। राबड़ी ने ये ट्वीट भोजपुरी में किया है। राबड़ी आजकल भोजपुरी में खूब ट्वीट कर रही हैं। 

राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ''ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस बाकी दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ में खाज के काम करता। गैस के 1100 रू दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस। गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल। गरीब के आह बेकार ना जाई अबकी बार इनका के मजा चखाई।''

पिछले दिनों बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद नेता राबड़ी देवी के बिहार में राजग में दरार के दावों को खारिज करते हुए यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि बेहतर होगा कि 'वह घूंघट में रहें'।

इस पर राबड़ी देवी ने एक वीडियो बयान जारी किया था और  उन्होंने चौबे से पूछा था कि क्या उनकी पुरुषवादी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अनुरूप है। राबड़ी ने वीडियो में कहा, 'चौबेजी आपको देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि आपको महिलाओं के घूंघट से बाहर निकलने और सामाजिक जीवन में शामिल होने से क्या परेशानी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.