Patna: मीटर लगाने गए बिजलीकर्मी को लोगों ने दौड़ाकर पीटा, कनेक्शन काटने गए JE और मिस्त्री पर भी हमला
पटना के फतुहा और मनेर में जूनियर इंजीनियर बिजलीकर्मी और मिस्त्री पर हमले के दो-दो मामले सामने आए हैं। फतुहा में बिजलीकर्मी मीटर लगाने गया था जिस दौरान कुछ लोगों ने उससे मीटर छीन लिया और मारपीट की। मनेर में जेई और मिस्त्री बिजली कनेक्शन काटने गए थे।