Move to Jagran APP

Durga Puja Traffic: पटना में गाड़‍ियों के लिए बंद रहेंगे ये सभी रास्‍ते; देख लें लिस्‍ट, वर्ना होंगे परेशान

Durga Puja Traffic Plan for Patna दुर्गा पूजा को लेकर वाहनों के लिए बंद रहेंगे पटना के प्रमुख रास्ते। दो से पांच अक्‍टूबर तक के लिए बन गई है व्‍यवस्‍था। आवश्यक सेवा को छोड़ सभी वाहनों पर लागू होगा प्रतिबंध

By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan PathakPublished: Sun, 02 Oct 2022 12:39 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 12:39 PM (IST)
Durga Puja Traffic: पटना में गाड़‍ियों के लिए बंद रहेंगे ये सभी रास्‍ते; देख लें लिस्‍ट, वर्ना होंगे परेशान
Patna News: पटना में दुर्गा पूजा के लिए ट्रैफिक प्‍लान जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, पटना। Traffic Plan for Durga Puja: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसको लेकर दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक पटना की प्रमुख सड़कों पर मालवाहन, यात्री वाहन सहित निजी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। पटना नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर सिर्फ आवश्यक सेवा के वाहन, एंबुलेंस व पासधारक वाहन की आवाजाही हो सकेगी।

loksabha election banner

वैकल्‍प‍िक रूट से होगा आवागमन 

आम वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। गांधी मैदान के चारों तरफ के क्षेत्र के नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। वहीं, पटना म्यूजियम के चारों और सहित बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी और एसपी वर्मा माग पर वाहनों की पार्किंग की मनाही होगी। यातायात नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाहन पार्किंग के लिए मिली छूट 

ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है। वहीं, अलग-अलग सड़कों पर वाहनों के खड़े करने की छूट दी गई है। उन्होंने सड़कों पर अव्यवस्था ना फैले, इसके लिए लोगों से निर्देशों को मानने का आह्वान किया है। वहीं, इस दौरान रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से समय से पहले निकलने का सुझाव दिया है। 

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

  • गोविन्द मित्रा रोड और सब्जीबाग रोड पर दोनों तरफ 
  • बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियां कुआं 
  • नाला रोड मोड़-हिंदी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ तक 
  • दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक 
  • दानापुर से अशोक राजपथ 
  • आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले सभी सड़कें
  • अदालतगंज पूरब एवं उत्तरी आयकर गोलंबर तक 
  • डाकबंगला चौराहा- भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला 
  • डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक 
  • न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड
  • दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ 
  • पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम 
  • पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम 
  • मखनियां कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ 
  • हड़ताली चौक से आयकर गोलंबर तक की यातायात व्यवस्था
  • हड़ताली चौक से पटना जंक्शन-पुराना बाईपास-न्यू बाईपास जाने वाली छोटी गाडिय़ां आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ से आर ब्लाक-जीपीओ-चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया का प्रयोग कर सकेंगे।
  • नेहरू मार्ग पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाले छोटे वाहन भोल्टास मोड़ से से बायें विद्यापति मार्ग में आर्ट्स कालेज-लेडी स्टीफेंसन हाल-छज्जूबाग के रास्ते का प्रयोग कर यात्रा पूरी कर सकते हैं।
  • गांधी मैदान से नेहरू मार्ग की ओर जाने वाली छोटी निजी गाडिय़ां छज्जुबाग रोड से सिन्हा लाईब्रेरी रोड से दाहिने उदयगिरी अपार्टमेंट से बाएं कोतवाली टी होते हुए जा सकेंगी।
  • जीपीओ गोलंबर से व्यावसायिक वाहन पश्चिम आर ब्लाक चौराहा एवं पूरब पटना जंक्शन-पुराना बाईपास की ओर जा सकेंगे।
  • आयकर गोलंबर की ओर जाने वाली गाडिय़ां आर ब्लाक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर अथवा पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकेंगी।
  • पटना जंक्शन से नेहरू मार्ग-हड़ताली मोड़ की ओर जाने वाले सभी छोटे व व्यावसायिक वाहन जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ-दारोगा राय पथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से ब्रज किशोर पथ (एक्जीविशन रोड) होते हुए जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आ सकेंगे।

राजा बाजार फ्लाईओवर के समीप इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

  • सगुना मोड़ (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रुकनपुरा, राजा बाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • वाहन चालक सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर उपर के रास्ते का प्रयोग कर सकेंगे।
  • सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा-राजीवनगर-पाटलिपुत्रा जाने वाले छोटे वाहन आशियाना मोड़ से बाएं आशियाना-दीघा रोड होते हुए आगे का रास्ता तय कर सकेंगे।
  • राजीवनगर-दीघा से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से केशरीनगर होते हुए राजीवनगर आरओबी से अटल पथ होते हुए जा सकेंगे।
  • आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कालोनी रोड से एजी कालोनी रोड से जेडी वुमेंस कालेज होते हुए बेली रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • राजीवनगर-दीघा से सगुना मोड़ जाने वाली गाडिय़ां आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट आफिस से मौर्या पथ से आंबेडकर पथ से बेली रोड होते आगे का रास्ता तय कर सकेंगे।
  • राजीवनगर-दीघा की ओर से पटना हवाई अड्डा जाने वाले वाहन चालक आशियाना-दीघा रोड से राजीवनगर नाला रोड केशरीनगर होते हुए राजीवनगर आरओबी के नीचे से अटल पथ का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे।
  • बेली रोड में छोटे वाहन डुमरा टीओपी तक जाएंगे। वहां से हवाई अड्डा से बीआइटी होते हुए फुलवारीशरीफ-जगदेव पथ का प्रयोग कर सकेंगे।
  • छोटी गाडिय़ां नेहरू मार्ग पर जेडी वुमेंस कालेज के बगल से एजी कालोनी के रास्ते आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकेंगे।
  • वाहन चालक हड़ताली चौक से चिडिय़ा खाना के रास्ते नेहरू मार्ग फ्लाईओवर ब्रीज के ऊपर से सगुना मोड़ जा सकेंगे।

अशोक राजपथ व आसपास की यातायात व्यवस्था

  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक छोटी वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से होगा।
  • गांधी चौक से गायघाट तक छोटे वाहन सिर्फ पश्चिम से पूरब की ओर जा सकेंगे। 
  • गायघाट से चौक मोड़ पटना सिटी तक यातायात वन-वे रहेगा। 
  • चौक मोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूरब की ओर छोटे वाहन के आने-जाने की अनुमति होगी।

इन जगहों पर खड़े कर सकते हैं वाहन

मजहरुल हक पथ (फ्रेजर रोड) में जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा मोड़ तक, डा. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक। बुद्धा स्मृति पार्क में बने पार्किंग स्थल। मजहरुल हक पथ पर, वीरचन्द पटेल पथ के सर्विस लेन में, पटना साइंस कालेज मैदान, जीपीओ गोलंबर से आर ब्लाक चौराहा तक, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मार्ग पर जबकि पटना सिटी में सिटी स्कूल, चौक, मंगल तालाब के चारों ओर, पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने, मालसलामी थाना के सामने पीडब्ल्यूडी गोदाम, मालसलामी थाना के पास रेलवे लाईन के किनारे निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.