Move to Jagran APP

बदले समय के कारण छूट रहीं यात्रियों की ट्रेनें

15 अगस्त से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 07:00 AM (IST)
बदले समय के कारण छूट रहीं यात्रियों की ट्रेनें
बदले समय के कारण छूट रहीं यात्रियों की ट्रेनें

पटना । 15 अगस्त से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो गया है। बुधवार से ही पटना जंक्शन से चलने वाली 16 जोड़ी ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार आगमन-प्रस्थान करने लगी हैं। ऐसे बहुत से यात्रियों की ट्रेनें छूट रही हैं जिन्हें बदले हुए समय की जानकारी नहीं है और वे पूर्व के समय के अनुसार ही स्टेशन पहुंच रहे हैं। भले ही ये सभी 16 ट्रेनें पटना जंक्शन से पूर्व के समय से पहले खुल रही हैं, अपने गंतव्य स्टेशन पर पूर्व से निर्धारित समय पर ही पहुंचेंगी।

loksabha election banner

पूर्व में दानापुर से चलने वाली 13205-13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस अब पाटलिपुत्र जंक्शन से खुल रही है। पटना से हावड़ा जाने वाली 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यह ट्रेन पूर्व से पांच मिनट पहले ही हावड़ा के लिए प्रस्थान कर रही है। अब इसके खुलने का समय 5.35 बजे की बजाय 5.30 कर दिया गया है। जो यात्री ट्रेन छूटने के समय के करीब स्टेशन पहुंच रहे हैं उनकी ट्रेन छूट रही है। रोज 10 से 15 लोगों की ट्रेन छूट रही है।

इसके साथ ही 18625-18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस एवं 18697-98 पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का एक ही ट्रेन में विलय कर दिया गया है। अब यह 18625-26 के रूप में ही चलेगी। इसी तरह 22411-12 आनंद विहार नाहरलगुन एक्सप्रेस अब सप्ताह में एक दिन की बजाय दो दिन अर्थात आनंद विहार से गुरुवार एवं रविवार को तथा नाहरलगुन से मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

-------------

: पटना जं. से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव : : ट्रेन संख्या - नाम - पुराना समय - नया समय :

12024 हावड़ा जनशताब्दी 05.35 05.30

13226-23226 राजेन्द्र नगर जय नगर-सहरसा एक्स 07.10 07.15

13430 आनंदविहार मालदा 13.50-14.00 13.10 - 13.20

12362 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल एक्स 15.35 - 15.45

15.20- 15.30

12546 एलटीटी रक्सौल - 15.35-15.45 15.20-15.30

15548 एलटीटी जयनगर 15.35- 15.45 15.20-15.30

12391 श्रमजीवी एक्स - 10.30-10.40 10.20- 10.30

14055 ब्रह्मापुत्र एक्स 13.00-13.10

12.40-12.50

19314 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स 11.25-11.35 11.00-11.10

19322 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स 11.25-11.35 11.00-11.10

12401 मगध एक्स 17.45-18.10

17.20- 17.45

12395 राजेन्द्र नगर अजमेर 19.00-1910 18.45- 18.55

22405 भागलपुर गरीबरथ 19.00- 19.10 18.45 - 18.55

12569 कुंभ एक्स - 20.45-20.55 20.35 - 20.45

12327 उपासना एक्स 20.45-20.55

20.35 - 20.45

12273 हावड़ा नई दिल्ली दूरंतो

16.30-16.40 16.20-16.30

13121 कोलकाता गाजीपुर सिटी 05.15-05.25 04.55-5.05

--------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.