जागरण टीम, पटना। राजधानी में कई थानों के पुलिसकर्मी वायरल फीवर और डेंगू से ग्रसित हो गए हैं। कंकड़बाग, पत्रकारनगर नगर और बुद्धा कालोनी के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को बुखार है। इसमें चार पुलिसकर्मियों में डेंगू के लक्षण हैं। फिलहाल कई की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कंकड़बाग थाने के पांच पुलिसकर्मी वायरल फीवर से पीड़ित हैं, जिनमें चार लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इसमें एक कान्सटेबल, एक एसआइ और एएसआइ भी शामिल हैं। अभी तक चार लोगों ने जांच कराई तो डेंगू मिला है, एक में टायफाइड का भी लक्षण मिला है। सूत्रों की मानें तो पीरबहोर थाने से एक एसआई भी वायरल फीवर के कारण बीमार हो गए हैं। वहीं बुद्धा कालोनी थाना के दो पुलिसकर्मी भी वायरल फीवर की वजह से छुट्टी पर गए थे। इसके पूर्व पत्रकार नगर थानाध्यक्ष भी वायरल फीवर की वजह से कई दिनों तक अवकाश पर रहें, हालांकि सेहत से सुधार होने के बाद फिर से ड्यूटी पर आ गए हैं।
बता दें कि एक अगस्त से सितंबर के पहले हफ्ते तक 36 दिनों में 102 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसके पहले जनवरी से 31 जुलाई तक जिले में डेंगू के कुल 12 मामले थे। यह संख्या सिर्फ आरएमआरआइ, एम्स पटना, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आइजीआइएमएस जैसे संस्थानों में जांच कराने वालों की है। 70 प्रतिशत से अधिक मरीज निजी पैथोलाजी में जांच व इलाज कराते हैं, जिनका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल रहा है। इस वर्ष अबतक दो रोगियों की डेंगू से मौत हो चुकी है। मलेरिया पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार को जिन नमूनों की जांच की गई, उनमें से 12 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से बजरंगपुरी में चार, संदलपुर में दो के अलावा खजांची रोड, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, कुम्हरार, पटनासिटी और बिस्कोमान कालोनी में एक-एक संक्रमित मिला है।