पूर्व मंत्री की बेटी से रेप कर बनाया वीडियो, अब दे रहे हत्या की धमकी
बिहार में एक पूर्व मंत्री की बेटी से पटना के ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने यौन संबंध बना उसका वीडियो बनाया। फिर, ब्लैकमेल कर रेप करने लगा। उसके दोस्त व भाई ने भी रेप किया।
पटना [जेएनएन]। बिहार के एक पूर्व मंत्री की बेटी से रेप के आरोप से घिरे चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लड़की ने कोर्ट में दिए अपने बयान में बताया है कि निखिल ने शादी का प्रलोभन देकर यौन संबंध बनाए और इसका अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा। उसने कई बार रेप किया। निखिल के दोस्त संजीत और भाई ने भी उसके साथ रेप किया तथा विरोध करने पर उसे बांधकर पीटा।
लड़की के अनुसार अब उसपर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है। उसने निखिल से अपनी जान को खतरा बताते हुए उससे बिहार पुलिस की मिलीभगत का भी अारोप लगाया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग को उसने बताया कि पुलिस निखिल को बचाने में लगी है। इसलिए मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी जानी चाहिए।
चार साल की मासूम को बांधकर बच्चों ने किया गैंग रेप, वीडियो बनाया
लड़की ने खुलासा किया है कि निखिल इवेंट ग्रुप की आड़ में मानव तस्करी और देह व्यापार का धंधा कराता है। वह बड़े लोगों को लड़कियां सप्लाई करने के साथ शराब और रेव पार्टी का भी आयोजन करता है। निखिल के पिता आइएएस और बहनोई आइपीएस अधिकारी हैं, इसलिए उसकी पहचान बड़े-बड़े लोगों से है। इस कारण जांच टीम उसे बचाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने ही उसे भूमिगत करा दिया है।
विदित हो कि निखिल पटना में मोटर कंपनी महिंद्रा और फोर्ड शोरूम के मालिक हैं। लड़की ने बताया था कि निखिल ने उससे दोस्ती की, फिर घर बुलाकर पेर की कोशिश की थी। दोनों की दोस्ती 2016 के जनवरी में मिस्ड कॉल के जरिए हुई थी।
बिहार में भाजपा विधायक को जान से मारने की दी धमकी, मांगी रंगदारी
सीबीआइ जांच कराने की मांग
लड़की ने आयोग से कांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उसके मुताबिक वह निखिल के खिलाफ सारे साक्ष्य पुलिस को सौंप चुकी है। इससे पहले थाना पुलिस ने आरोपों की बाबत पर्याप्त सबूत होने का दावा ठोंक निखिल की गिरफ्तारी की बात कही थी, लेकिन समय बीतने के साथ मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।