Move to Jagran APP

CoronaVirus को ले गुड न्‍यूज: बिहार में जंग जीतने की बढ़ी रफ्तार, सात दिनों में मिले मरीजों से अधिक हुए स्‍वस्‍थ

CoronaVirus Bihar बिहार में एक सप्‍ताह के दौरान कोरोना को पराजित करने वाले बढ़े हैं। सात दिनों में जितने नए मरीज मिले उससे अधिक स्‍वस्‍थ हुए हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 09:05 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 09:09 PM (IST)
CoronaVirus को ले गुड न्‍यूज: बिहार में जंग जीतने की बढ़ी रफ्तार, सात दिनों में मिले मरीजों से अधिक हुए स्‍वस्‍थ
CoronaVirus को ले गुड न्‍यूज: बिहार में जंग जीतने की बढ़ी रफ्तार, सात दिनों में मिले मरीजों से अधिक हुए स्‍वस्‍थ

पटना, राज्य ब्यूरो। CoronaVirus Bihar: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात दिनों में 7,503 से बढ़कर 8,979 हो गई। लेकिन, सुखद पहलू यह है कि इन सात दिनों में ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 20 जून तक जहां 5,367 लोगों ने कोरोना को पराजित किया था वहीं 27 जून तक इनकी संख्या बढ़कर 6,930 हो गई। मतलब यह कि सात दिनों में प्रदेश में कोरोना के 1,476 नए मामले सामने आए तो इनके मुकाबले 1,563 लोग स्वस्थ भी हुए। ये आंकड़े शनिवार तक के हैं, क्‍योंकि रविवार को स्‍वस्‍थ्‍स होने वालों के आंकड़े अभी जारी नहीं हो सके हैं। वैसे, राज्‍य में अभी तक 9117 मरीज मिले हैं।

loksabha election banner

बेहतर चिकित्सा व देखभाल से बदली तस्वीर

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार के अनुसार प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा और कोरोना अस्पतालों में बेहतर देखभाल की वजह से राज्य में कोविड-19 की तस्वीर बदली है। आइसोलेशन सेंटर या फिर कोरोना विशेष अस्पतालों में जिन संक्रमितों का इलाज चल रहा है उनकी रोग से लडऩे की क्षमता लगातार बेहतर रहे स्वास्थ्य विभाग इसे ज्यादा तवज्जो देता है। कोरोना संक्रमितों के आवश्यक जांच के बीच कुछ दवाएं और बेहतर विटामिन दिया जा रहा है। जिसके नतीजे अच्छे मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में एक दिन में संक्रमण के जो मामले आते हैं उनसे ज्यादा कहीं ठीक होने वाले हैं। लोगों के अंदर रोग से लडऩे की क्षमता और समुचित देखभाल का परिणाम हैं कि आज प्रदेश में 1,992 एक्टिव केस रह गए हैं।

सात दिन में मिले संक्रमित व ठीक हुए मामले, एक नजर

तिथि     पॉजिटिव     ठीक हुए   कुल पॉजिटिव     कुल ठीक हुए

20 जून    213          223         7503             5367

21 जून    162          264         7665             5631

22 जून    228          136         7893             5767

23 जून    157          260         8050             6027

24 जून    223           79          8273            6106

25 जून    215          374         8488             6480

26 जून    190          189         8678             6669

27 जून    301          261         8979             6930


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.