Move to Jagran APP

CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना जांच को लेकर तेजस्‍वी का तंज, ये है नीतीश मार्क वर्ल्‍ड क्‍लास टेस्‍ट

CoronaVirus Bihar Update बिहार सरकार ने रोज 1.20 लाख कोरोना जांच का दवा किया है। इसपर तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा है। साथ ही उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी पर भी तंज किया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 09:53 AM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 08:35 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना जांच को लेकर तेजस्‍वी का तंज, ये है नीतीश मार्क वर्ल्‍ड क्‍लास टेस्‍ट
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना जांच को लेकर तेजस्‍वी का तंज, ये है नीतीश मार्क वर्ल्‍ड क्‍लास टेस्‍ट

पटना, जेएनएन। CoronaVirus Bihar Updare: बिहार में कोरोना की जांच (CoronaVirus Test) बढ़ाए जाने के सरकार के दावों के बीच नेता प्रतिपक्ष (Leader od Opposition) तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसे लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा है कि बगैर पीपीई किट (PPR Kit) व शारीरिक दूरी (Physical Distance) बनाए स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी जांच कर रहे हैं। उन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Dy CM Sushil Kumar Modi) के एक ट्वीट पर भी पलटवार करते हुए लिखा है कि बिहार में कोरोना को लेकर जितने कांड हुए, अन्‍य किसी जगह नहीं हुआ।

loksabha election banner

बिहार सरकार कर रही कोरोना की जांच बढ़ाने की बात

विदित हो कि बिहार सरकार कोरोना की जांच लगातार बढ़ाने की बात कर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Department of Health) के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में रोजाना 1.20 लाख जांच होने लगी है। इस दावे पर निशाना साधते हुए तेजस्‍वी ने इसे नीतीश मार्का वर्ल्ड क्लास कोरोना टेस्टिंग (Nitish Mark World Class Corona Testing) करार दिया है। तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि बिना पीपीई किट और शारीरिक दूरी के जांच हो रही है। विपक्ष (Opposition) के भारी दबाव के बाद सरकार अब प्रतिदिन 1.20 लाख जांच का आंकड़ा दे रही है, लेकिन जब 10 हजार जांच हो रहे तब भी 3000 पॉज़िटिव मरीज थे और अब 1.20 लाख जांच में भी उतने ही हैं।

बिहार में कोराना को लेकर काम हुए या कांड?

इसके पहले तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी के एक ट्वीट पर भी निशाना साधा। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बिहार में जितने काम हुए, उतना कई अन्य राज्यों में नहीं हुआ।'' इसे शेयर करते हुए तेजस्‍वी ने सुशील मोदी के ट्वीट में 'काम' को 'कांड' करते हुए लिखा, ''वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बिहार में जितने कांड हुए, उतना कई अन्य राज्यों में नहीं हुआ।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.