Move to Jagran APP

आइआइटी पटना के दीक्षा समारोह में बोले गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अपने दायरे को सीमित नहीं रखें छात्र

अपने दायरे की पहचान करिए इसे और बढ़ाइए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 01:30 AM (IST)Updated: Fri, 27 Aug 2021 01:30 AM (IST)
आइआइटी पटना के दीक्षा समारोह में बोले गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अपने दायरे को सीमित नहीं रखें छात्र

पटना । अपने दायरे की पहचान करिए, इसे और बढ़ाइए। कभी अपने आपको किसी एक चीज पर सीमित नहीं रखें। ये बातें गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डा. प्रभाकर राघवन ने कहीं। वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (आइआइटी) के आठवें दीक्षा समारोह को बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महात्मा बुद्ध की बात को रखते हुए कहा कि 'मन जो सीमा मानता है वही सीमा है'। ऐसे में अपने को किसी सीमा के अंदर मत रखिए। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ उद्योग में अपने अनुभवों को साझा किया। छात्रों से कहा कि वह वर्तमान में 20 हजार प्रतिभाशाली सहयोगियों की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। गूगल के कई सूचना उत्पादों के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें गूगल सर्च और गूगल मैप शामिल हैं।

loksabha election banner

: एआइ में बीटेक समेत कई नए कोर्स होंगे शुरू :

आइआइटी पटना के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डा. आनंद देशपांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पटना कैंपस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञता के साथ बीटेक, गणित और कंप्यूटिग में बीएस, इंजीनियरिग भौतिकी में बीटेक, अर्थशास्त्र में एमबीए और बीएस आदि पाठ्यक्रम को आरंभ करने की कवायद की जा रही है। उन्होंने संस्थान में इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण में नवाचार के लिए 'इंक्यूबेशन सेंटर' की स्थापना करके उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी। आइआइटी पटना के छात्रों की उद्यमशीलता के प्रयासों को प्रोत्साहित किया।

: निदेशक ने आइआइटी पटना की प्रगति पर डाला प्रकाश :

निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने डायरेक्टर्स रिपोर्ट को विस्तार से रखा। शैक्षणिक, बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आइआइटी पटना की प्रगति पर प्रकाश डाला और संकायों और छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में दीक्षा समारोह का आयोजन नहीं हो सका। इसके कारण 2020 और 2021 का एक साथ दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीटेक के 411, एमटेक के 191, एमटेक अनुसंधान के एक, एमएससी के 147 एवं पीएचडी के 100 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई।

------------

: स्वर्ण एवं रजत पदक से सम्मानित विद्यार्थी :

: बीटेक 2020 :

भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक: आशुतोष मिश्रा (कंप्यूटर विज्ञान)

निदेशक का स्वर्ण पदक: अनुश्री जैन (कंप्यूटर विज्ञान)

: संस्थान रजत पदक -

एमई विभाग - आशुतोष मिश्रा

सीएसई विभाग - नवीन

ईई विभाग - पूजा चौधरी

सीबीई विभाग - आदित्य कुमार केशरी

: केदारनाथ दास स्मृति पुरस्कार :

सीएसई विभाग: अनुश्री जैन (कंप्यूटर विज्ञान) और अरुणिका यादव (कंप्यूटर विज्ञान) को संयुक्त रूप से

-----------

: एमटेक :

अध्यक्ष का स्वर्ण पदक : दिव्या ग्रोवर (सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिग)

: संस्थान रजत पदक :

सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिग - राघव मुंद्रा

संचार प्रणाली इंजीनियरिग - कीर्ति कुमार

सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिग - दिव्या ग्रोवर

नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी - अखिल के. नायर

मेक्ट्रोनिक्स - साहिल शर्मा

गणित और कंप्यूटिग - अनिद्य सुंदर दास

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिग - चंद्रेश शंभूभाई कनानी

मैकेनिकल इंजीनियरिग - विजय कुमार

वीएलएसआइ और एंबेडेड सिस्टम - उदय मौर्य

---------

: एमएससी :

आर्यभट्ट स्वर्ण पदक - अरिदम बसाक (गणित)

: संस्थान रजत पदक:

भौतिकी: भूपेश कुमार शर्मा

रसायन विज्ञान: संदीप मोंडल

गणित: अरिदम बसाक

-----------------

-----------------

: बीटेक 2021 :

भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक - उमंग जैन (कंप्यूटर विज्ञान)

निदेशक का स्वर्ण पदक - वत्सल सिघल (कंप्यूटर विज्ञान) : रजत पदक :

एमई विभाग - शशांक श्रेयस्कर

सीएसई विभाग - उमंग जैन

सीईई विभाग - दक्ष भटनागरी

ईई विभाग - एमडी आजम

सीबीई विभाग - केतन बाथम

केदारनाथदास स्मृति पुरस्कार - वत्सल सिघल (कंप्यूटर विज्ञान)

------------

: एमटेक :

अध्यक्ष का स्वर्ण पदक - शुभदीप भंडारी (सामग्री विज्ञान इंजीनियरिग)

: रजत पदक :

सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिग - शुभदीप भंडारी

संचार प्रणाली इंजीनियरिग - हर्ष

सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिग - प्रणय सिंह

मेक्ट्रोनिक्स - दरेकर अक्षय युवराज

गणित और कंप्यूटिग - विशाल शॉ

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिग - करणजीत सिंह गिल

मैकेनिकल इंजीनियरिग - अविनाश उपाध्याय

वीएलएसआइ और एंबेडेड सिस्टम - शुभाजित बसाक

------------

: एमएससी :

आर्यभट्ट स्वर्ण पदक - शाश्वत जना (गणित)

: रजत पदक :

भौतिकी : तानिया मुखर्जी

केमिस्ट्री : रोमिका जैन

गणित : शाश्वत जन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.